मांगें पूरी करो तब खत्म होगा धरना

गोंडा: वेतनमान बढ़ाने सहित छह सूत्रीय मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की हड़ताल शुक्रवार को चौ

By Edited By: Publish:Fri, 26 Aug 2016 11:46 PM (IST) Updated:Fri, 26 Aug 2016 11:46 PM (IST)
मांगें पूरी करो तब खत्म होगा धरना

गोंडा: वेतनमान बढ़ाने सहित छह सूत्रीय मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की हड़ताल शुक्रवार को चौथे दिन भी जारी रही। जिला पंचायत परिसर स्थित टीनशेड में आयोजित धरने को संबोधित करते हुए पूर्व खंडीय मंत्री दयाशंकर श्रीवास्तव ने कहा कि लेखपाल अपने कार्य के साथ ही प्रशासन द्वारा सौंपे गए सभी कार्य करते हैं, लेकिन इसके बावजूद उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा है। न तो वेतनमान में वृद्धि की गई और न ही एसीपी की विसंगतियों को दूर किया गया। जिलाध्यक्ष नंदकुमार ¨सह ने कहा कि लेखपालों का पूर्ववत जिला स्तरीय कैडर बहाल किया जाए। सात दिनों तक कलमबंद हड़ताल जारी रहेगी। लेखपाल आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र के आवेदनों में रिपोर्ट नहीं लगाएंगे। हड़ताल के चलते तहसीलों में कामकाज प्रभावित हो रहा है। धरने में जिलामंत्री राम बहादुर पांडेय, पुजारी प्रसाद, रामसूरत वर्मा, वंशीलाल शर्मा, सत्यनरायन तिवारी, करुणेश कुमार, योगेंद्र ¨सह, बाबूलाल, दरोगा साहब, वीरेंद्र कुमार अवस्थी, जीतेंद्र शुक्ला, मस्तराम वर्मा, राजकिशोर श्रीवास्तव, रामप्रकाश पांडेय, शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी