मनरेगा श्रमिकों को नहीं मिली मजदूरी

गोंडा: डेढ़ माह पहले संपर्क मार्ग पर मिट्टी पटाई कर चुके एक दर्जन मजदूरों को आज तक उनकी मजदूरी नहीं

By Edited By: Publish:Sat, 23 Jul 2016 01:50 AM (IST) Updated:Sat, 23 Jul 2016 01:50 AM (IST)
मनरेगा श्रमिकों को नहीं मिली मजदूरी

गोंडा: डेढ़ माह पहले संपर्क मार्ग पर मिट्टी पटाई कर चुके एक दर्जन मजदूरों को आज तक उनकी मजदूरी नहीं मिली है, जिससे वे आर्थिक तंगी के शिकार हैं।

चालू वित्तीय सत्र मे मनरेगा के तहत ब्लॉक रुपईडीह की गाम पंचायत भवनियापुर उपाध्याय द्वारा बेंदुली संपर्क मार्ग से तिलक राम के खेत तक जाने वाले संपर्क मार्ग पर मिट्टी पटाई के लिए खंड स्तर से वित्तीय व तकनीकी स्वीकृति ली गई। स्वीकृति मिलते ही संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य शुरू किया गया। जिसमें दर्जनों मनरेगा श्रमिकों ने कार्य किया। कार्य पूर्ण हुए डेढ़ माह बीत चुके हैं, लेकिन ग्राम पंचायत द्वारा उन श्रमिकों की मजदूरी का भुगतान अब तक खातों में नहीं किया गया। श्रमिक असगर अली, सुशील कुमार, जमुना, साबिर, निबरे आदि लोगों ने बताया कि बकाया मजदूरी का भुगतान कराने की मांग प्रधान, ग्राम रोजगार सेवक व पंचायतकर्मी से कई बार की गई, लेकिन विभाग द्वारा आज तक बकाया मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया। जिससे उन सभी को अपने परिवार की जीविका चलाना मुश्किल हो गया। प्रधान आबर हुसैन ने बताया कि श्रमिकों की बकाया मजदूरी का भुगतान कराने के लिए मस्टर रोल पूर्ण कर खंड विकास अधिकारी कार्यालय में जमा कर दिया गया है। ग्राम रोजगार सेवक विनय शुक्ल ने बताया कि 92 हजार रुपये की लागत से हुए इस निर्माण कार्य में 22 हजार रुपये की मजदूरी बकाया है। श्रमिकों का बकाया भुगतान किए जाने के लिए सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। शीघ्र ही सभी श्रमिकों की बकाया मजदूरी की धनराशि उनके बैंक खातों में भेज दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी