माध्यमिक शिक्षक संघ ने जेडी को सौंपा ज्ञापन

गोंडा: माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने बकाया पारिश्रमिक दिलाने की मांग को लेकर गुरुवार को सात

By Edited By: Publish:Sat, 23 Jul 2016 01:50 AM (IST) Updated:Sat, 23 Jul 2016 01:50 AM (IST)
माध्यमिक शिक्षक संघ ने जेडी को सौंपा ज्ञापन

गोंडा: माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने बकाया पारिश्रमिक दिलाने की मांग को लेकर गुरुवार को सात सूत्रीय ज्ञापन संयुक्त निदेशक शिक्षा को सौंपा। मंडलीय मंत्री विनय कुमार शुक्ल की अगुवाई में पदाधिकारियों ने जेडी उदयराज यादव को सौंपे गए ज्ञापन कहा है कि सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों एवं कर्मचारियों को वर्ष 2013 से पारिश्रमिक का भुगतान नहीं किया गया है। यही नहीं इसी वर्ष बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने वाले 139 परीक्षकों को 5.59 लाख रुपये पारिश्रमिक का भुगतान नहीं किया गया। मंडलीय मंत्री के मुताबिक वर्ष 2016 में मूल्यांकन पारिश्रमिक के रूप में 80 लाख रुपये का आवंटन होने के बावजूद विभागीय लापरवाही से शिक्षको को पारिश्रमिक नहीं मिल सका। शिक्षकों के चयन वेतनमान, प्रोन्नति वेतनमान व पदोन्नति के मामले में विभागीय कर्मचारियों पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए कर्मचारी को कार्यमुक्त करने की मांग किया। कंप्यूटर शिक्षा का संचालन कराने के लिए शिक्षकों की तैनाती कराने व इंटर कॉलेजों में संबद्ध प्राइमरी शिक्षकों का वेतन दिलाने की मांग की गई है। इसके अतिरिक्त स्वामी विवेकानंद इंका व मारवाड़ इंटर कॉलेज में सेवाकाल में दौरान लिपिक के निधन के बाद मृतक के आश्रितों को नौकरी दिलाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में सहदेव ¨सह, राधामोहन पांडेय, पवन प्रताप, बृजेंद्र प्रताप ¨सह, मनमोहन, धर्मेंद्र, धर्मवीर ¨सह, डॉ. अर¨वद कुमार मिश्र, डा. सुनीता रानी, पुनीत श्रीवास्तव, केडी द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी