अतिक्रमण की भेंट चढ़ गया पचमरी तालाब

गोंडा: एक तरफ प्रशासन ने सरकारी जमीन को सुरक्षित करने के लिए कार्रवाई का दावा कर रहा है तो दूसरी तरफ

By Edited By: Publish:Sun, 26 Jun 2016 11:58 PM (IST) Updated:Sun, 26 Jun 2016 11:58 PM (IST)
अतिक्रमण की भेंट चढ़ गया पचमरी तालाब

गोंडा: एक तरफ प्रशासन ने सरकारी जमीन को सुरक्षित करने के लिए कार्रवाई का दावा कर रहा है तो दूसरी तरफ अतिक्रमण का खेल का जारी है। पंड़रीकृपाल ब्लॉक के पचमरी तालाब पर गांव के ही लोगों ने अवैध कब्जा जमा रखा है। कई बार शिकायत होने के बावजूद मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। मामला सदर तहसील क्षेत्र से जुड़ा है। ग्राम पंचायत मुड़ेरवाकला में पचमरी तालाब अभिलेखों में सवा चार बीघा दर्ज है। निगरानी के अभाव में गांव के ही लोगों ने मिट्टी की पटाई करके धीरे-धीरे एक बीघा तालाब पर कब्जा कर लिया। कई बार शिकायत के बावजूद न तो कब्जा हटा और न ही कोई कार्रवाई हुई। ग्राम प्रधान फूल कुंवरि ने बताया कि जल संचयन के लिए तालाब का जीर्णोद्धार कराने का फैसला किया गया था, लेकिन अतिक्रमण होने से कार्य नहीं करा जा सका। प्रधान ने बताया कि तालाब की जमीन से अवैध कब्जा हटवाने की मांग अधिकारियों से की गई है। मख्य विकास अधिकारी जयंत कुमार दीक्षित ने विकासखंड मनकापुर, छपिया, बभनजोत, कर्नलगंज, हलधरमऊ, कटराबाजार, परसपुर, तरबगंज, बेलसर, वजीरगंज, नवाबगंज, झंझरी, पंड़रीकृपाल, मुजेहना, इटियाथोक, रुपईडीह के खंड विकास अधिकारी से तालाब जीर्णोद्धार के संबंध में रिपोर्ट तलब की है।

chat bot
आपका साथी