इंसेफ्लाइटिस की रिपोर्ट के साथ अफसर तलब

गोंडा: जापानी इंसेफ्लाइटिस व एक्यूड इंसेफ्लाइटिस को लेकर 28 जून को अधिकारियों की बैठक बुलाई गई है। ज

By Edited By: Publish:Sun, 26 Jun 2016 11:54 PM (IST) Updated:Sun, 26 Jun 2016 11:54 PM (IST)
इंसेफ्लाइटिस की रिपोर्ट के साथ अफसर तलब

गोंडा: जापानी इंसेफ्लाइटिस व एक्यूड इंसेफ्लाइटिस को लेकर 28 जून को अधिकारियों की बैठक बुलाई गई है। जिसमें कार्यक्रमों की समीक्षा की जाएगी।

राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत एक्यूड इंसेफ्लाइटिस व जापानी इंसेफ्लाइटिस की रिपोर्ट तैयार करने व जनपद स्तर पर कार्ययोजना तैयार करने के लिए 28 जून को बहराइच के सीएमओ कार्यालय सभागार में बैठक बुलाई गई है। जिसमें देवीपाटन मंडल के गोंडा, बलरामपुर, बहराइच व श्रावस्ती जिलों के कंसल्टेंट, टेक्निकल कंसल्टेंट व सेंटीनल प्रयोगशाला में तैनात डाटा इंट्री आपरेटर को बुलाया गया है। इन्हें जिले में इंसेफ्लाइटिस रोगों के पूर्ण विवरण के साथ बुलाया गया है। सीएमओ डॉ. अमर ¨सह कुशवाहा ने बताया कि बैठक में प्रतिभाग करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी