पेड़राही गांव पहुंची वन विभाग की टीम

गोंडा: क्षेत्र के पेड़राही में बाघ की दहशत के बीच वन विभाग की टीम रविवार को गांव पहुंची। टीम पहुंचने

By Edited By: Publish:Sun, 26 Jun 2016 11:53 PM (IST) Updated:Sun, 26 Jun 2016 11:53 PM (IST)
पेड़राही गांव पहुंची वन विभाग की टीम

गोंडा: क्षेत्र के पेड़राही में बाघ की दहशत के बीच वन विभाग की टीम रविवार को गांव पहुंची। टीम पहुंचने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

टीम में टिकरी रेंजर पल्टूराम, वन दारोगा रामचंद्र ¨सह, इंद्रदेव ¨सह, वनरक्षक दिपेश कुमार यादव, पवन कुमार यादव टिकरी व गोंडा टीम के सुरक्षा प्रभारी संतोष कुमार मिश्र, डिप्टी रेंजर संतोष कुमार शुक्ला, कन्हैया ¨सह रमाशंकर आदि शामिल हैं। टीम ने मौके पर जाकर अज्ञात जानवर के पदचिन्ह देखे तथा गांव वालों से बात की। संदेह होने पर तत्काल सूचना देने को कहा। वन विभाग की टीम आने से गांव वालों ने राहत की सांस ली है। यद्यपि गांव वालों ने भी सुरक्षा दस्ता तैयार किया है। जिसमें गांव के शिवपति ¨सह, सचिन ¨सह, दीपक ¨सह, राम लगन, गप्पू ¨सह, जय प्रकाश ¨सह आदि शामिल हैं। हालांकि अभी भी ग्रामीणों में भय व्याप्त है।

chat bot
आपका साथी