शिक्षा का स्तर बेहतर बनाने का करें प्रयास

गोंडा: रविवार को ¨सचाई विभाग के डाक बंगले में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षकों ने कानपुर मंडल के सहायक

By Edited By: Publish:Sun, 26 Jun 2016 11:44 PM (IST) Updated:Sun, 26 Jun 2016 11:44 PM (IST)
शिक्षा का स्तर बेहतर बनाने का करें प्रयास

गोंडा: रविवार को ¨सचाई विभाग के डाक बंगले में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षकों ने कानपुर मंडल के सहायक बेसिक शिक्षा निदेशक व पूर्व बीएसए डॉ. फतेह बहादुर ¨सह को सम्मानित किया।

विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनूप ¨सह व संचालन प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य अफसर हसन ने किया। समारोह को संबोधित करते हुए एडी बेसिक ने कहा कि शिक्षकों को शिक्षा का स्तर बेहतर बनाने के लिए जी जान लगाकर प्रयास करना चाहिए, जिससे आने वाली पीढ़ी कामयाबी की एक नई मंजिल को छू सके। इसकी जिम्मेदारी गुरुजनों की है। समारोह में पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के बृजेश मिश्र, महामंत्री अशोक पांडेय, कोषाध्यक्ष वीर विक्रम ¨सह, आजाद बेग, संजीव कुमार मिश्र, अभय गिरि, देवेंद्र कुमार, शान मोहम्मद, हकीकुल्लाह, नर¨सह, संजय तिवारी सहित अन्य ने पूर्व बीएसए के कार्यकाल की सराहना की। इस अवसर पर जिला समन्वयक समेकित शिक्षा राजेश ¨सह, मिड डे मील गणेश गुप्ता, नगर समन्वयक आनंद ¨सह, स्काउट मास्टर ओम शंकर यादव, गजेंद्र ¨सह, शिव कुमार शुक्ल सहित अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी