संवर रहे तालाब, बदल रही गांव की तस्वीर

गोंडा: तालाब संवर रहे हैं, गांव की तस्वीर बदल रही है। हर कोई तालाब के मॉडल को बेहतर बनाने की होड़ में

By Edited By: Publish:Tue, 24 May 2016 11:27 PM (IST) Updated:Tue, 24 May 2016 11:27 PM (IST)
संवर रहे तालाब, बदल रही गांव की तस्वीर

गोंडा: तालाब संवर रहे हैं, गांव की तस्वीर बदल रही है। हर कोई तालाब के मॉडल को बेहतर बनाने की होड़ में लगा हुआ है। हर कोई अपने आपको अव्वल साबित करके जलसंरक्षण के लिए मिसाल कायम करना चाहता है। कुछ इन्हीं संकल्पों के साथ दैनिक जागरण द्वारा गोद लिए गए गांवों में तालाब जीर्णोद्धार का कार्य

शुरू हो गया है। विभागीय अफसरों ने तालाब निर्माण कराने वाले पंचायतों को सहयोग देने का वादा किया है।

रुपईडीह ब्लॉक की ग्राम पंचायत बनेगी के मजरे गड़रियनपुरवा में तालाब जीर्णोद्धार का कार्य शुरू कराया गया है। ग्राम प्रधान भोलानाथ जायसवाल ने बताया कि 37 बिस्वा तालाब के जीर्णोद्धार पर 2 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। रोजगार सेवक विशाल श्रीवास्तव ने बताया कि गांव के बेरोजगार लोगों को रोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। पंड़रीकृपाल ब्लॉक की ग्राम पंचायत सोनापार के बराराय तालाब का सौंदर्यीकरण कार्य में मंगलवार को प्रधान प्रतिनिधि रमाकांत मिश्र ने स्वंय श्रमदान किया। यहां 7 लाख रुपये से मनरेगा योजना के तहत कार्य कराया जा रहा है। तरबगंज ब्लॉक की ग्राम पंचायत ढोंढ़ेपुर के बुधरामदासपुरवा तालाब का जीर्णोद्धार कार्य कराया जा रहा है। प्रधान नंदकुमारी ने बताया कि तालाब को संवारने पर 1.37 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। झंझरी ब्लॉक की ग्राम पंचायत जानकीनगर के बेल्लही माता मंदिर के तालाब जीर्णोद्धार कार्य कराया जा रहा है। रोजगार सेवक रेखा श्रीवास्तव ने बताया कि तालाब जीर्णोद्धार के लिए 3.70 लाख रुपये का इस्टीमेट तैयार किया गया है। परसपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत आंटा में भी तालाब का जीर्णोद्धार शुरू कराया गया है।

संकल्प बढ़ाएगा कारवां

तालाबों को बिना संवारे जलसंरक्षण संभव नहीं है, मैं संकल्प लेता हूं कि अपने गांव के सभी तालाबों का सौंदर्यीकरण कराऊंगा। दैनिक जागरण की पहल ने सो रहे लोगों को नींद से जगा दिया है। ''

-विपिन कुमार ¨सह, प्रधान मिझौरा

गांव में एक तालाब पर कार्य शुरू कराया गया है। मैं खुद तालाबों को बचाऊंगा साथ ही अन्य लोगों को भी प्रेरित करुंगा। ''

-भूपेंद्र ¨सह, प्रधान मुजेड़

अतिक्रमण के चलते तालाबों को जीवन खतरे में है। मैं संकल्प लेती हूं कि गांव के तालाबों को मॉडल तालाब के रूप में विकसित करने का प्रयास करुंगी। इसके साथ ही अन्य प्रधान भी दैनिक जागरण के इस अभियान में शामिल होकर जलसंरक्षण के लिए लोगों को प्रेरित करें। ''

-जागृति ¨सह, प्रधान बेलसर

मैंने तालाबों को संवारने के लिए प्ला¨नग बनाई है। जल्द ही इस्टीमेट तैयार करके कार्य शुरू कराया जाएगा। मेरा संकल्प गांवों के तालाब को पुनर्जीवित करना है। ''

-अर¨वद पांडेय, प्रधान डोमाकल्पी

chat bot
आपका साथी