झांसी एनसीआर को मिली धमाकेदार जीत

गोंडा: गोंडा महोत्सव में मन्ना उस्ताद हॉकी टूर्नामेंट की शुरुआत झांसी एनसीआर की शानदार जीत के साथ ह

By Edited By: Publish:Wed, 10 Feb 2016 11:53 PM (IST) Updated:Wed, 10 Feb 2016 11:53 PM (IST)
झांसी एनसीआर को मिली धमाकेदार जीत

गोंडा: गोंडा महोत्सव में मन्ना उस्ताद हॉकी टूर्नामेंट की शुरुआत झांसी एनसीआर की शानदार जीत के साथ हुई। टूर्नामेंट का उद्घाटन कृषि मंत्री विनोद कुमार उर्फ पंडित ¨सह ने किया।

हॉकी टूर्नामेंट के पहले हाफ में झांसी एनसीआर और गाजियाबाद हास्टल की महिला खिलाड़ियों के बीच हॉकी मैच खेला गया। झांसी की खिलाड़ियों ने एक के बाद एक आठ गोल दागकर टूर्नामेंट में धमाकेदार एंट्री की। विपक्षी टीम एक भी गोल नहीं कर सकी। टूर्नामेंट के दूसरे हॉफ में मेरठ हॉस्टल और देवीपाटन मंडल के बीच खेला गया। यह मैच मेरठ हॉस्टल ने 2-0 से जीत लिया। पहले मैच में अमर किशोर बमबम और तारिक मैच रेफरी रहे। जबकि दूसरे मैच के रेफरी मो. युनूस और ऋषि रहे। हॉकी मैच के आर्गनाइजर लईक आलम रहे। संचालन अतीकुज्जम और मुश्फिक जमीर बबलू ने किया। टूर्नामेंट में मो. काजी शारिफ, गुलरेज, मो. हनीफ, लड्डन व अन्य की सक्रिय भागीदारी रही।

chat bot
आपका साथी