शिक्षामित्रों के मानदेय मद में 1.32 करोड़ जारी

जार रुपये आवंटित कर दिया है। इसे इनके खातों में भेजने की कवायद शुरू कर दी गई है। संघ के मीडिया प्रभारी अवधेष मणि मिश्र ने धनराशि आवंटित होने पर प्रसन्नता व्यक्त की। वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मानदेय मद में बजट मिल गया है। धनराशि खाते में भेजा जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 Mar 2019 08:15 AM (IST) Updated:Sun, 31 Mar 2019 08:15 AM (IST)
शिक्षामित्रों के मानदेय मद में 1.32 करोड़ जारी
शिक्षामित्रों के मानदेय मद में 1.32 करोड़ जारी

गोंडा : शिक्षामित्रों को मानदेय मिलने का रास्ता साफ हो गया है। शासन ने आठ माह से भटक रहे शिक्षामित्रों के मानदेय मद में 1.32 करोड़ रुपये आवंटित कर दिया है।

प्राथमिक विद्यालयों में 180 शिक्षामित्रों की तैनाती बेसिक शिक्षा विभाग से है। इनको गत वर्ष अगस्त से मानदेय नहीं मिला था। इससे वह लगातार बीईओ से लेकर बीएसए व लेखाधिकारी कार्यालय के चक्कर काट रहे थे। यहां से इनको बजट न होने की बात कहकर लौटा दिया जाता था। इसको लेकर प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने शासन को पत्र भेजकर मानदेय देने की मांग की थी। वित्तीय वर्ष के अंत में शासन ने एक करोड़ 32 लाख 20 हजार रुपये आवंटित कर दिए हैं। इसे इनके खातों में भेजने की कवायद शुरू कर दी गई है। संघ के मीडिया प्रभारी अवधेश मणि मिश्र ने धनराशि आवंटित होने पर प्रसन्नता व्यक्त की। वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मानदेय मद में बजट मिल गया है। धनराशि खाते में भेजी जा रही है।

chat bot
आपका साथी