जिपं सदस्य समेत 1845 नामांकन पत्रों की हुई जांच

गोंडा: पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में दाखिल किये गये नामांकन पत्रों की जांच शुरू हो गई है। पहले दिन

By Edited By: Publish:Sun, 04 Oct 2015 11:58 PM (IST) Updated:Sun, 04 Oct 2015 11:58 PM (IST)
जिपं सदस्य समेत 1845 नामांकन पत्रों की हुई जांच

गोंडा: पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में दाखिल किये गये नामांकन पत्रों की जांच शुरू हो गई है। पहले दिन के जिला पंचायत समेत 1845 नामांकन पत्रों की जांच की गई। पर्चे की वैधता का फैसला सोमवार को होगा। सहायक निर्वाचन अधिकारी एसके सिहं ने बताया कि दूसरे चरण में जिला पंचायत की 16 सीटों पर चुनाव होना है। जिसके लिए 414 नामांकन पत्र दाखिल किये गये थे। पहले दिन 250 पर्चे की जांच की गई।

अंतिम फैसला सोमवार को होगा। निर्वाचन अधिकारी झंझरी बीआर वर्मा ने बताया कि 425 नामांकन पत्रों की

जांच हुई। जबकि पंड़रीकृपाल ब्लॉक में 265 नामांकन पत्र की जांच की गई। रुपईडीह में 300 नामांकन पत्रों

का परीक्षण किया। निर्वाचन अधिकारी मुजेहना बलजीत बहादुर ¨सह ने बताया कि कुल 405 पर्चे जांचे गये हैं।

इटियाथोक में 250 नामांकन पत्रों की जांच हुई।

बीडीसी के लिए हुए नामांकन व की गई जांच

ब्लॉक वार्ड नामांकन जांच

झंझरी 99 722 425

पंड़रीकृपाल 51 470 265

रुपईडीह 97 660 300

मुजेहना 82 664 405

इटियाथोक 81 649 250

योग: 410 3138 1645

चुनाव चिन्ह देखने को लगी भीड़

-प्रथम चरण में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर उम्मीदवारों को आवंटित किये गये प्रतीक चिन्ह को देखने के लिए रविवार को कलेक्ट्रेट परिसर में लोग जुटे रहे। लापरवाही के चलते गलत प्रतीक चिन्ह का आवंटन शनिवार की देरशाम कर दिया गया था। जिसके बाद रात में ही आनन फानन में सही प्रतीक चिन्ह आवंटित किये गये।

chat bot
आपका साथी