डीएम आवास के गेट पर पी लिया कीटनाशक

गोंडा: सोमवार की सुबह डीएम आवास पर फरियाद लेकर पहुंचे वजीरगंज थाना क्षेत्र के बनघुसरा गांव निवासी दे

By Edited By: Publish:Mon, 29 Jun 2015 09:58 PM (IST) Updated:Mon, 29 Jun 2015 09:58 PM (IST)
डीएम आवास के गेट पर पी लिया कीटनाशक

गोंडा: सोमवार की सुबह डीएम आवास पर फरियाद लेकर पहुंचे वजीरगंज थाना क्षेत्र के बनघुसरा गांव निवासी देवेंद्र प्रताप ¨सह को जब बताया गया कि डीएम शहर में नहीं है। यह सुनते ही गेट के सामने देवेंद्र ने कीटनाशक दवा पीकर जान देने का प्रयास किया। यह देख सुरक्षा में लगे होमगार्डों के होश उड़ गए। उन्होंने आनन-फानन घटना जानकारी अफसरों को दी। खबर मिलते ही एडीएम व सीओ मौके पर पहुंच गए और कोतवाली पुलिस को बुलाकर देवेंद्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। बकौल देवेंद्र, उसके पिता को वर्ष 2006 में 15 ¨सतबर को आवासीय पट्टा मिला था जिस पर उसके पिता ने मकान बनवाया। बाद में यह मकान पड़ोसी गांव की एक महिला को किराए पर दे दिया। बाद में किराए पर रह रही महिला ने घर हड़पने की नीयत से पट्टा निरस्तीकरण का एक मामला दायर कर दिया। वर्ष 2007 में 24 अप्रैल को सीआरओ ने इस मामले को निरस्त कर दिया। इसके बाद मामला आयुक्त के न्यायालय में पहुंचा। देवेंद्र का दावा है कि जिस पर अपर आयुक्त ने भी 19 मई 2015 को उसके पक्ष में आदेश कर दिया। बावजूद इसके उसे आज तक कब्जा नहीं मिला। हालांकि शाम को सीएमएस डॉ. आशुतोष गुप्त ने बताया कि स्थिति अब ठीक है।

इनसेट

कराई जा रही हैं जांच

- प्रभारी जिलाधिकारी त्रिलोकी ¨सह का कहना है कि अभी तक यह मामला उनकी जानकारी में नहीं था। युवक के कीटनाशक पीने की जानकारी पर वह जिला अस्पताल में युवक से मिले हैं। उसकी समस्या को सुना गया। संबंधित तहसील के अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया है।

chat bot
आपका साथी