पहली को होगा वन महोत्सव, तैयारियां शुरू

गोंडा: पहली जुलाई से आयोजित होने वाले वन महोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। एक से सात जुलाई के मध्

By Edited By: Publish:Sun, 28 Jun 2015 11:50 PM (IST) Updated:Sun, 28 Jun 2015 11:50 PM (IST)
पहली को होगा वन महोत्सव, तैयारियां शुरू

गोंडा: पहली जुलाई से आयोजित होने वाले वन महोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। एक से सात जुलाई के मध्य पांच लाख पौध लगाये जाने हैं, जिसकी व्यवस्था करने का निर्देश सभी रेंजर को दिया गया।

शनिवार को कार्यालय में डीएफओ टी रंगाराजू ने अधिकारियों की बैठक में कहा कि हर रेंज में नर्सरी है, जिसमें पौध तैयार हैं। इनके अलावा बाहर से पौध की व्यवस्था की जानी है। यह कार्य टीम भावना से किया जा सकता है। यह समय कमी निकालने का नहीं है। हर रेंजर की जिम्मेदारी है कि मुख्य अतिथि व स्थल का नाम दो दिन में मुख्यालय को ईमेल कर दें। एसडीओ करन ¨सह गौतम ने कार्ययोजना के बारे में जानकारी दी। एसडीओ गोपाल ओझा ने कहा कि पहली जुलाई से पौधरोपण का काम शुरू हो रहा है। यह कार्य मुख्यमंत्री की शीर्ष प्राथमिकता में शामिल है। रेंज अधिकारी को एक मॉडल पौधरोपण कराना है, जिसे वन संरक्षक देवीपाटन मंडल देखेंगे। बैठक में रेंजर अंगद पांडेय, मनमोहन मिश्र, एके द्विवेदी, रामेश्वर तिवारी, पल्टूराम, महेंद्र श्रीवास्तव, इलियास, संतोष मिश्र उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी