सीबीआइ की दस्तक से बढ़ी धुकधुकी

गोंडा: मनरेगा योजना जांच की आंच में तपती जा रही है। सोमवार को एक बार फिर सीबीआइ टीम ने जिले में डेरा

By Edited By: Publish:Mon, 20 Apr 2015 11:54 PM (IST) Updated:Mon, 20 Apr 2015 11:54 PM (IST)
सीबीआइ की दस्तक से बढ़ी धुकधुकी

गोंडा: मनरेगा योजना जांच की आंच में तपती जा रही है। सोमवार को एक बार फिर सीबीआइ टीम ने जिले में डेरा डाल दिया है। सीबीआइ टीम मनरेगा योजना से जुड़े घोटालेबाजों पर जल्द ही शिकंजा कस सकती है। सीबीआइ की दस्तक से एक बार फिर लोगों की बेचैनियां बढ़ गई है।

उच्च न्यायालय के आदेश पर सीबीआइ टीम मनरेगा योजना के तहत वर्ष 2007 से 2010 तक हुई सामग्रियों के खरीद की जांच कर रही है। जांच के दौरान अधिकारियों व कर्मचारियों से पूंछताछ का सिलसिला जारी है। करीब एक माह तक खामोशी अख्तियार करने के बाद सोमवार को सीबीआइ टीम अचानक जिले में आ धमकी। सीबीआइ के आगमन की जानकारी मिलते ही मामले से जुड़े लोगों की बैचनियां बढ़ गई है। उपायुक्त श्रम एवं रोजगार मृणाल ¨सह ने बताया कि सीबीआइ टीम को जांच में सहयोग दिया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी