67 प्राइमरी स्कूलों में बनेंगे अतिरिक्त कक्षा कक्ष

गोंडा: प्राइमरी स्कूलों में अब विद्यार्थियों को कमरों की कमी नहीं सताएगी। इसके लिए इस साल 67 अतिरक्त

By Edited By: Publish:Thu, 26 Mar 2015 11:25 PM (IST) Updated:Thu, 26 Mar 2015 11:25 PM (IST)
67 प्राइमरी स्कूलों में बनेंगे अतिरिक्त कक्षा कक्ष

गोंडा: प्राइमरी स्कूलों में अब विद्यार्थियों को कमरों की कमी नहीं सताएगी। इसके लिए इस साल 67 अतिरक्त कक्षा कक्ष का निर्माण कराया जायेगा। साथ ही संबंधित धनराशि जारी करने को कहा गया है। जनसूचना अधिकार के लंबित मामलों का निस्तारण कराने का हर हाल में समय सीमा के भीतर करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही सर्व शिक्षा अभियान के तहत जारी की गई धनराशि का शतप्रतिशत उपयोग हर हाल में 31 मार्च तक करने को कहा गया है। इसकी हर स्तर पर समीक्षा करने का निर्देश दिया गया है।

गुरुवार को पंतनगर स्थित बीएसए कार्यालय में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. फतेह बहादुर ¨सह ने सर्व शिक्षा व बेसिक शिक्षा कार्यक्रमों की समीक्षा की। जिसमें पाया गया कि अभी तक बेसिक शिक्षा विभाग में जन सूचना के लंबित शिकायतों में तत्काल कार्रवाई करने को कहा गया है। जिस मामलों में तारीखें लगी हुई हैं, उसका निस्तारण कराया जाय। हर हाल में सूचनाएं आवेदकों को उपलब्ध कराई जाय। बीएसए ने न्यायालय में लंबित मामलों का निस्तारण समय से करने को कहा गया है। साक्षर भारत मिशन के तहत संचालित योजनाओं व कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की समीक्षा की गई। वहीं पर 67 नये अतिरिक्त कक्षा कक्ष के निर्माण संबंधी धनराशि जारी करने का निर्देश दिया गया। शौचालय निर्माण की जांच के आदेश दिए गए हैं। इस अवसर पर सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी डॉ. रमेश चंद्र चौबे, जिला समन्वयक राजेश ¨सह, गणेश गुप्ता, शैलेष गुप्ता, रजनी श्रीवास्तव, जगदीश शरण गुप्ता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी