सम्मान जनक जीवन की नींव है आवास

गोंडा: घर मानव की मौलिक आवश्यकता है, ये एक सम्मान जनक जीवन यापन की एक बुनियादी जरूरत है। यह बात गुरु

By Edited By: Publish:Thu, 29 Jan 2015 11:42 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jan 2015 11:42 PM (IST)
सम्मान जनक जीवन की नींव है आवास

गोंडा: घर मानव की मौलिक आवश्यकता है, ये एक सम्मान जनक जीवन यापन की एक बुनियादी जरूरत है। यह बात गुरुवार को पंड़रीकृपाल ब्लाक सभागार में इंदिरा आवास योजना के तहत आयोजित एक दिवसीय जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम में माध्यमिक शिक्षा रजच्यमंत्री विनोद कुमार ¨सह उर्फ पंडित सिहं ने कही। उन्होंने कहा कि आवास प्रकृति के कहर से बचाने के साथ ही बाहरी दुनियां के शोर शराबे से हमें मुक्त रखता है। माध्यमिक शिक्षा रजच्यमंत्री ने चालू वित्तीय वर्ष में चयनित 299 लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख पंड़रीकृपाल राजीव कुमार सिहं उर्फ बिटटू सिहं ने कहा कि गरीबों को सरकारी योजनाओं का लाभ समय से मिले, इसके लिए हर संभव प्रयास किये जाय। खंड विकास अधिकारी चंद्रशेखर ने कहा कि शासन द्वारा चलायी जा रही सभी योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाने के लिए सभी प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने इंदिरा आवास योजना के तहत लाभार्थी चयन, आवास निर्माण आदि के बारे में प्रतिभागियों को विस्तार से जानकारी दी। नेहरु युवा केंद्र के प्रशिक्षकों ने लाभार्थियों, राजमिस्त्री, ग्राम प्रधान, बीडीसी आदि को योजना के तहत जानकारियां दी। खंड विकास अधिकारी ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए नेहरु युवा केंद्र के प्रशिक्षकों को बधाई दी। कार्यक्रम में एसडीएम सदर लव कुमार सिहं, तहसीलदार आनंद श्रीनेत, प्रदीप सिहं, प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष सुरेश पाठक, विनोद श्रीवास्तव, संजीव चतुर्वेदी, विनय श्रीवास्तव, मीना, आंचल, सीमा गुप्ता, मोनिका, सिमरन, पूजा, सपना, प्रीती, दुर्गेश कुमारी, सीमा, सोनी, आरिफ, सौरभ आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी