खेत में गिरे किसान की इलाज के दौरान मौत

खानपुर (गाजीपुर) क्षेत्र के सिधौना गांव में बुधवार की शाम अपने पुत्री के साथ धान के खेत में बीज उखाड़ रहे दूधिए की घर पर इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर अगले दिन शव का दाह संस्कार वाराणसी के कैथी स्थित घाट पर कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Jul 2020 04:55 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 04:55 PM (IST)
खेत में गिरे किसान की इलाज के दौरान मौत
खेत में गिरे किसान की इलाज के दौरान मौत

जागरण संवाददाता, खानपुर (गाजीपुर) : क्षेत्र के सिधौना गांव में बुधवार की शाम अपने पुत्री के साथ धान के खेत में बीज उखाड़ रहे दूधिए की घर पर इलाज के दौरान मौत हो गई। इससे परिवार में रोना-पिटना मचा रहा।

गांव निवासी संजय यादव (40) अपने पुत्री के साथ धान के खेत में बीज उखाड़ रहे थे कि अचानक गिर गए। इलाज के दौरान रात करीब 10 बजे उनकी मौत हो गई। संजय खेती करने के साथ ही सिधौना बाजार में दूध सप्लाई करते थे। किसान पिता अपने चार पुत्रों में सबसे बड़े होनहार व कामकाजी पुत्र के खोने पर दहाड़े मारकर रो रहे थे। मृतक अपने पीछे पत्नी गुड्डी सहित दो पुत्री व एक पुत्र छोड़ गए हैं। खुशमिजाज व मिलनसार स्वभाव के संजय के जाने का गम पूरे गांव सहित सिधौना बाजार में भी दिख रहा था।

chat bot
आपका साथी