मानदेय भुगतान न होने पर कार्य बहिष्कार की चेतावनी

जासं बारा (गाजीपुर) बकाया मानदेय भुगतान को लेकर संविदा कर्मियों ने आस्तीन चढ़ानी शुरू कर दी है। शुक्रवार को विद्युत वितरण खंड जमानियां के अधिशासी अभियंता को पत्रक सौंपकर 25 अक्टूबर तक वेतन भुगतान की मांग की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 05:25 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 05:25 PM (IST)
मानदेय भुगतान न होने पर कार्य बहिष्कार की चेतावनी
मानदेय भुगतान न होने पर कार्य बहिष्कार की चेतावनी

जासं, बारा (गाजीपुर) : बकाया मानदेय भुगतान को लेकर संविदा कर्मियों ने आस्तीन चढ़ानी शुरू कर दी है। शुक्रवार को विद्युत वितरण खंड जमानियां के अधिशासी अभियंता को पत्रक सौंपकर 25 अक्टूबर तक वेतन भुगतान की मांग की। साथ ही मांग पूरी न होने पर कार्य बहिष्कार कर आंदोलन की चेतावनी भी दी। इसके मौके पर उन्होंने कहा कि ठेकेदारी प्रथा तो लागू कर दी गई है, लेकिन लेकिन मानदेय का भुगतान नहीं किए जाने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।  विद्युत उपकेंद्र बारा पर तैनात रामावतार मिश्रा, सेराज खां, साहेब कुमार बिद, रामप्रकाश यादव ने कहा कि बीते 11 माह से मानदेय नहीं मिला है। ठेकेदार अभय सिंह से मानदेय भुगतान के लिए कहा गया तो उन्होंने अपना पल्ला झाड़ लिया। महंगाई के इस दौर में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बच्चों की पढ़ाई लिखाई बाधित हो रही है। इसकी शिकायत आला अधिकारियों से भी की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। धीरे-धीरे 11 माह बीत गया, लेकिन मानदेय नहीं मिला। अब दीपावली पर्व भी नजदीक आ गया है। कर्मियों ने चेताया कि अगर दीपावली के पूर्व मानदेय नहीं मिला तो कार्य बहिष्कार कर आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

chat bot
आपका साथी