स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप में महिला कालेज ने मारी बाजी

गाजीपुर स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप कार्यक्रम-2019 जनपद में राष्ट्रीय सेवा योजना राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्राओं ने बाजी मारी है। प्रथम दो स्थानों पर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की टीम रही। दोनों टीमों को नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इससे कालेज में हर्ष का माहौल है। प्राचार्य सहित सभी प्राध्यापकों ने टीम को बधाई दी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Aug 2019 10:40 PM (IST) Updated:Thu, 29 Aug 2019 10:40 PM (IST)
स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप में महिला कालेज ने मारी बाजी
स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप में महिला कालेज ने मारी बाजी

जासं, गाजीपुर : स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप कार्यक्रम-2019 जनपद में राष्ट्रीय सेवा योजना, राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्राओं ने बाजी मारी है। प्रथम दो स्थानों पर महाविद्यालय की टीम रही। दोनों टीमों को नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तत्वाधान में जल शक्ति मंत्रालय द्वारा प्रायोजित स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप-2019 कार्यक्रम जिले में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के जिले के नोडल अधिकारी डा. अमित यादव ने बताया कि इसमें कुल सात प्रतिभागियों (एकल व समूह) ने 10 जून से 31 जुलाई के मध्य प्रतिभाग कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की। चयन समिति के सदस्यों में एसडीएम सदर सत्यप्रिय सिंह, एनएसएस नोडल अधिकारी डा. अमित यादव, एनसीसी नोडल अधिकारी डा. सारिका सिंह एवं नेहरू युवा केंद्र के समन्वयक कपिल देव राम सम्मिलित थे। सफल प्रतिभागियों में प्रथम स्थान राष्ट्रीय सेवा योजना के 'स्वच्छता समूह' को प्राप्त हुआ जिसकी ग्रुप लीडर प्राची यादव रहीं। इस समूह में शामिल अन्य सदस्य सोनालिका, अपूर्वा राय, कुमकुम एवं दामिनी हैं। द्वितीय स्थान पर राष्ट्रीय सेवा योजना की 'समृद्धता टीम' रहीं जिसकी ग्रुप लीडर नगमा परवीन थीं। इस ग्रुप के अन्य सदस्यों में शीतल खरवार, सलमा खातून, सीमा वर्मा और सीमा कुशवाहा रहीं। तृतीय स्थान पर नेहरू युवा केंद्र की एकल प्रतिभागी रेनू प्रजापति रहीं। जनपद स्तर पर हुई इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले को 30 हजार रुपये, द्वितीय स्थान को 20 हजार रुपये व तृतीय स्थान वाले को 10 हजार रुपये का पुरस्कार मिलना है। राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा. अखलाक खान व डा. सारिका सिंह ने विजयी प्रतिभागियों के प्रयास की प्रशंसा की और उन्हें बधाई दी। प्राचार्य प्रोफेसर डा. सविता भारद्वाज ने इसे महाविद्यालय एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया और कहा कि अन्य छात्राओं का मनोबल इससे बढ़ेगा एवं छात्राएं राष्ट्र निर्माण के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगी।

chat bot
आपका साथी