पसमांदा समाज ने डा. जोएल ली का किया स्वागत

मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) : अमेरिका के कोलंबिया विश्वविद्यालय के रिसर्चर एवं विलियम्स कालेज मेसाचुसेट्स के मानव शास्त्र के प्रोफेसर डा. जोएल ली के सोमवार को नगर में पहुंचने पर पसमांदा समाज की ओर से स्वागत किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Feb 2019 07:45 PM (IST) Updated:Mon, 11 Feb 2019 07:45 PM (IST)
पसमांदा समाज ने डा. जोएल ली का किया स्वागत
पसमांदा समाज ने डा. जोएल ली का किया स्वागत

जासं, मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) : अमेरिका के कोलंबिया विश्वविद्यालय के रिसर्चर एवं विलियम्स कालेज मेसाचुसेट्स के मानव शास्त्र के प्रोफेसर डा. जोएल ली के सोमवार को नगर में पहुंचने पर पसमांदा समाज की ओर से स्वागत किया गया। डा. जोएल ली ने बताया कि वह पसमांदा हलालखोर जातियों तथा अन्य पासमांदा, दलितों एवं वचितों पर शोध कर रहे हैं। उनके सम्मान में खाक यूसुफपुरी के आवास पर काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर डा. फैयाज अहमद, मुहम्मद ताबिश बिन अनवर, डा. वसीम अख्तर, कैफ अंसारी, डा. एम इकबाल, डा. फतह मुहम्मद, अनवारूल हसन, चंदन रावत, कपिलदेव आदि थे।

chat bot
आपका साथी