अगले पांच दिन तक साफ रहेगा मौसम

कृषि विज्ञान केंद्र पीजी कालेज ने मौसम बुलेटिन जारी किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 05:12 PM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 05:12 PM (IST)
अगले पांच दिन तक साफ रहेगा मौसम
अगले पांच दिन तक साफ रहेगा मौसम

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : कृषि विज्ञान केंद्र पीजी कालेज ने मौसम बुलेटिन जारी किया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अपले पांच दिन तक मौसम साफ रहेगा तथा बारिश होने की संभावना नहीं है। इस दौरान अधिकतम तापमान 26 से 27 डिग्री सेंटीग्रेड व न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहने की संभावना है।पश्चमी हवा औसत 3 से 4 किलोमीटर प्रति घंटा से चलने की उम्मीद है। साफ मौसम की संभावना को देखते हुए किसान शीघ्र ही कृषि कार्य तेज करें तथा गेहूं व अन्य रबी फसल की बोआई का कार्य पूरा करें।

कृषि मौसम विशेषज्ञ कपिल देव शर्मा ने बताया कि ठंड बढ़ने की संभावना को देखते हुए किसान गाय, बकरी पालन, मुर्गी पालन व अन्य पशुओं का उचित अनुकूल आवास का प्रबंध करें तथा सुबह-शाम पशुओं को ठंड से बचाएं। वरिष्ठ विज्ञानी डा. वीके सिंह ने बताया कि तैयार फूलगोभी, पातगोभी, गांठगोभी की कटाई कर बाजार भेजें। कटाई के बाद 50 किलोग्राम यूरिया प्रति हेक्टेयर खड़ी फसल में डालें व हल्की सिचाई करें। आलू की फसल में पहली बार सिचाई जमाव पूरा होने के बाद करें तथा बोआई के 35-40 दिन बाद खड़ी फसल में 50 किलोग्राम यूरिया प्रति हेक्टेयर डालें व मिट्टी चढ़ा दें। केंद्र के वैज्ञानिक डा. डीपी श्रीवास्तव ने बताया कि गाय की संतति को खीस (कोलेस्ट्रम) अवश्य खिलाएं। दूहने से पहले थन को साफ पानी से धोएं तथा बर्तन व वातावरण भी स्वच्छ रखें।

chat bot
आपका साथी