चुनाव प्रचार के दौरान हुई मारपीट, छह गए जेल

क्षेत्र के तरायें गांव में शनिवार की रात चुनाव प्रचार के

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 04:09 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 04:09 PM (IST)
चुनाव प्रचार के दौरान हुई मारपीट, छह गए जेल
चुनाव प्रचार के दौरान हुई मारपीट, छह गए जेल

जागरण संवाददाता, खानपुर (गाजीपुर) : क्षेत्र के तरायें गांव में शनिवार की रात चुनाव प्रचार के दौरान दो गुटों में मारपीट हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने छह लोगों को पकड़कर जेल भेज दिया। क्षेत्राधिकारी सैदपुर बीएस वी. कुमार ने बताया कि तरायें गांव में राजभर बस्ती के कुछ मनबढ़ युवक शराब पीकर अन्य युवकों से उलझ गए और गाली गलौज के साथ मारपीट करने लगे। सूचना मिलते ही खानपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर मौके पर शांति व्यवस्था कायम करने पहुंचे। अंधेरे का लाभ उठाकर कुछ युवक और महिलाएं पुलिस बल से ही उलझ गए। स्थिति नियंत्रण में करने के लिए पुलिसबल को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। उसने आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजना पड़ा। सीओ ने रात में 10 बजे के बाद प्रचार न करने और कोविड प्रोटोकाल का पालन करने को निर्देशित किया। चेतावनी दी कि अनैतिक रूप से भीड़ के साथ या शराब का सेवन करके चुनाव प्रचार नहीं करना है। अगर किसी पर जबरदस्ती वोटिग के लिए दबाव डालते कोई पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी