चकरोड निर्माण होने से ग्रामीण हर्षित

मौधा (गाजीपुर) क्षेत्र के तराएं गांव में मनरेगा के तहत चकरोड निर्माण का कार्य चल रहा है। कुल 50 जॉब कार्डधारक मजदूर चकरोड निर्माण कार्य में लगे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 May 2020 05:02 PM (IST) Updated:Fri, 29 May 2020 05:02 PM (IST)
चकरोड निर्माण होने से ग्रामीण हर्षित
चकरोड निर्माण होने से ग्रामीण हर्षित

जासं, मौधा (गाजीपुर): क्षेत्र के तराएं गांव में मनरेगा के तहत चकरोड निर्माण का कार्य चल रहा है। कुल 50 जॉब कार्डधारक मजदूर चकरोड निर्माण कार्य में लगे हैं। चकरोड का निर्माण शुरू होने से ग्रामीणों में खुशी है। सरकार द्वारा बाहर से आए लोगों व गरीब जनता को रोजगार देने के उद्देश्य से गांवों में मनरेगा के तहत पोखरा खुदाई, चकरोड निर्माण आदि का कार्य शुरू कर दिया गया है। जॉब कार्ड धारकों को रोजगार दिया जा रहा है। तराएं गांव में पिचरोड से नोनारी गांव तक चकरोड बनाए जाने का कार्य चल रहा है। ग्रामप्रधान राजेश ने बताया कि 50 मजदूरों को इस कार्य में लगाया गया है। बीते 16 मई से चकरोड का निर्माण कार्य शुरू हुआ है। 900 मीटर लंबा यह चकरोड शीघ्र ही बनकर तैयार हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी