सड़क की पटरियों पर खड़े वाहन बन रहे हादसे के सबब

इलाके से होकर गुजर रहे एन एच 31स्थित हरिवल्लमपुर गांव के पास सड़क की दोनों पटरियों पर ट्रकों के खड़ा कर दिए जाने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस जगह पर हमेशा दुर्घटना की संभावना व्याप्त रह रही है। कोहरा के दौरान बड़े हादसे का कारण बन सकता है। गाजीपुर-हाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हरिबल्लमपुर गांव के पास सड़क किनारे वाहनों पर लदे माल आदि का तौल करने के लिए धर्मकांटा लगाया गया है। इस धर्मकांटा पर तौल कराने के लिए माल लदे ट्रक अपनी बारी के इंतजार में वाहनों को पटरी व सड़क तक खड़ा कर दे रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 07:13 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 07:13 PM (IST)
सड़क की पटरियों पर खड़े वाहन बन रहे हादसे के सबब
सड़क की पटरियों पर खड़े वाहन बन रहे हादसे के सबब

जागरण संवाददाता, मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) : इलाके से होकर गुजर रहे एन एच 31स्थित हरिवल्लमपुर गांव के पास सड़क की दोनों पटरियों पर ट्रकों के खड़ा कर दिए जाने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस जगह पर हमेशा दुर्घटना की संभावना व्याप्त रह रही है। कोहरा के दौरान बड़े हादसे का कारण बन सकता है।

गाजीपुर-हाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हरिबल्लमपुर गांव के पास सड़क किनारे वाहनों पर लदे माल आदि का तौल करने के लिए धर्मकांटा लगाया गया है। इस धर्मकांटा पर तौल कराने के लिए माल लदे ट्रक अपनी बारी के इंतजार में वाहनों को पटरी व सड़क तक खड़ा कर दे रहे हैं। दोनों पटरियों व सड़क का कुछ हिस्सा जाम होने से दोनों तरफ से वाहनों के आवागमन करने पर दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। यही नहीं धर्मकांटा के पास वाहनों के आगे पीछे करने के दौरान हमेशा दुर्घटना होते होते बचता है। इसको लेकर लोगों का कहना है कि अगर इन वाहनों को मुख्य सड़क के बजाए अगल-बगल खाली जगहों पर खड़ा कराया जाए तो समस्या का समाधान संभव है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अशेषनाथ सिंह ने बताया कि समय समय पर इसको लेकर वाहन चालकों व धर्मकांटा संचालक को निर्देशित किया जाता है। किसी तरह का हादसा होने पर उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी