सड़क हादसों से सबक लेने को तैयार नहीं प्रशासन

जागरण संवाददाता, मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) : आए दिन हो रहे सड़क हादसों से प्रशासन सबक लेने को तैयार नहीं

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Dec 2019 10:42 PM (IST) Updated:Fri, 27 Dec 2019 10:42 PM (IST)
सड़क हादसों से सबक लेने को तैयार नहीं प्रशासन
सड़क हादसों से सबक लेने को तैयार नहीं प्रशासन

जागरण संवाददाता, मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) : आए दिन हो रहे सड़क हादसों से प्रशासन सबक लेने को तैयार नहीं है। एनएच की पटरियों पर झाड़ियां उग गई हैं। साथ ही जगह-जगह पटरियों पर अतिक्रमण कर लिया गया है। इसके चलते वाहनों के आवागमन पर हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। विभागीय अधिकारी सब कुछ जानते हुए भी मौन धारण किए हैं। इसके चलते क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश है।

एनएच-31 पर बड़की बारी, अहिरौली, नवापुरा, सुरतापुर, कुंडेसर, मच्छटी, भांवरकोल, सलारपुर होते बलिया जनपद के सीमा तक सड़क व पटरियों पर कटीली झाड़ियों के अलावा जंगली पौधे फैल गए हैं। कई जगहों पर जहां झाड़ी नहीं है वहां लोग सड़क तक सामान रखकर अतिक्रमण कर लिए हैं। पटरी के साथ सड़क का भी कुछ हिस्सा अवरुद्ध हो गया है। इससे आवागमन जोखिम भरा हो गया है। हमेशा पीछे से भी वाहनों से टक्कर लगने का भय बना रहता है। वहीं सड़क की पटरी न होने से बड़की बारी से लेकर सुरतापुर तक डेंजर जोन बन गया है। इस बीच रास्ते पर आए दिन दुर्घटना घटित होती रहती है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि पहले विभागीय अधिकारी इसे लेकर काफी तत्पर रहते थे। इधर बीच उनकी उदासीनता लोगों के लिए मुसीबत बन गई है।

chat bot
आपका साथी