सड़क पर गिट्टियां फैलने से आवागमन में परेशानी

जागरण संवाददाता जमानियां (गाजीपुर) बरुईन - दिलदारनगर गोड़सरा मार्ग पर गड्ढों से निजात

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Nov 2020 11:26 PM (IST) Updated:Tue, 03 Nov 2020 11:26 PM (IST)
सड़क पर गिट्टियां फैलने से आवागमन में परेशानी
सड़क पर गिट्टियां फैलने से आवागमन में परेशानी

जागरण संवाददाता, जमानियां (गाजीपुर) : बरुईन - दिलदारनगर, गोड़सरा मार्ग पर गड्ढों से निजात दिलाने के लिए सरकार की ओर से तीन करोड़ रुपये खर्च करने के बाद भी आमजन को इससे मुक्ति के आसार नहीं दिख रहे हैं। सड़क निर्माण कार्य में मानक की अनदेखी के बाद भी लोक निर्माण विभाग के अधिकारी आंख बंद किये हुए हैं। इस मार्ग की लंबाई 16 किमी है। सड़क पर डाली गई बड़ी गिट्टियों की ढंग से कुटाई न होने से वे भी जगह-जगह उखड़ गई हैं। साथ ही पानी से तराई भी न होने से धूल का उड़ रहा गुब्बार सड़क से आवागमन करने वाले लोगों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। आए दिन हादसे हो रहे हैं। क्षेत्र के पन्ना लाल कुशवाहा, आजाद खां, अरविद कुमार, जुबैर खां, शमशाद खां, परवेज खां आदि लोगों का कहना है कि दशकों बाद सड़क का निर्माण शुरू तो हुआ लेकिन मानक की अनदेखी हो रही है। इधर, लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता अमित यादव ने बताया सड़क पर फैली गिट्टियों की कुटाई कराई जाएगी। इसके बाद पिच होगा। सड़क का निर्माण मानक के अनरूप हो रहा है।

chat bot
आपका साथी