सर्वप्रिय आरती के रचयिता को दी गई श्रद्धांजलि

खानपुर (गाजीपुर) क्षेत्र के सिधौना स्थित सिधेश्वर महादेव मंदिर पर सर्वप्रिय और लोकप्रिय आरती ओम जय जगदीश हरेके रचयिता श्रद्धाराम शर्मा के पुण्यतिथि पर उनके भजन को गाया गया। मंदिर के पुजारी जगदम्बा सिंह बताते है कि फिल्लौरी नाम से प्रसिद्ध श्रद्धाराम सनातन धर्म प्रचारक और महान ज्योतिष स्वतंत्रता संग्राम सेनानी साहित्यकार और विलक्षण प्रतिभा के धनी वक्ता थे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Jun 2020 06:14 PM (IST) Updated:Wed, 24 Jun 2020 06:14 PM (IST)
सर्वप्रिय आरती के रचयिता को दी गई श्रद्धांजलि
सर्वप्रिय आरती के रचयिता को दी गई श्रद्धांजलि

जासं, खानपुर (गाजीपुर) : क्षेत्र के सिधौना स्थित सिधेश्वर महादेव मंदिर पर सर्वप्रिय और लोकप्रिय आरती 'ओम जय जगदीश हरे'के रचयिता श्रद्धाराम शर्मा के पुण्यतिथि पर उनके भजन को गाया गया। मंदिर के पुजारी जगदम्बा सिंह बताते हैं कि फिल्लौरी नाम से प्रसिद्ध श्रद्धाराम सनातन धर्म प्रचारक और महान ज्योतिष, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, साहित्यकार और विलक्षण प्रतिभा के धनी वक्ता थे। देशभर में घूम घूमकर अपने भजन कीर्तन और संवाद के माध्यम से लोगों में देशभक्ति की अलख जगाते थे। अब से ठीक डेढ़ सौ साल पहले लिखी गई उनकी आरती'ओम जय जगदीश हरे'अब भी कर्णप्रिय और लोकप्रियता के चरम पर है। देश सहित दुनिया भर के देवालयों और हिन्दू परिवार के घरों में यह आरती बड़े श्रद्धापूर्वक संगीत के साथ गाई जाती है।

chat bot
आपका साथी