250 बाढ़ पीड़ितों का हुआ इलाज

जासं, सैदपुर (गाजीपुर) : गोमती नदी के प्रकोप के चलते बाढ़ ग्रस्त हो चुके क्षेत्र के तेतारपुर व

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Sep 2018 09:24 PM (IST) Updated:Sun, 16 Sep 2018 09:24 PM (IST)
250 बाढ़ पीड़ितों का हुआ इलाज
250 बाढ़ पीड़ितों का हुआ इलाज

जासं, सैदपुर (गाजीपुर) : गोमती नदी के प्रकोप के चलते बाढ़ ग्रस्त हो चुके क्षेत्र के तेतारपुर वासियों के लिए सचल अस्पताल एंबुलेंस रविवार को पहुंची। इस दौरान बाढ़ उतरने के बाद फैल रही बीमारियों के चलते इलाज के लिए सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एंबुलेंस के पास पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने नि:शुल्क इलाज कर उनमें दवाओं का भी वितरण किया। इस दौरान मलेरिया, रक्तचाप, टाइफाइड बुखार आदि के मरीजों का इलाज किया गया। चिकित्सकों ने दवा देने के साथ ही उनसे बताया कि बाढ़ का पानी उतर रहा है। ऐसे वक्त में सबसे ज्यादा खतरा होता है। इस दौरान उबाल कर पानी पीने के साथ ही आसपास जमा पानी को निकाल दें। पूरी बांह के कपड़े पहनें और रात में खुले आसमान के नीचे न सोएं। इस दौरान करीब 250 मरीजों का उपचार किया गया। इस मौके पर चिकित्सक आरएल पांडेय, संयोजक शशि भूषण, फार्मासिस्ट मिथिलेश पांडेय, नर्स कृति गुप्ता, सलमान, ग्रामीण मोनू ¨सह, शमशेर ¨सह, विनोद ¨सह, कमलेश आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी