चार माह में आठ बार फुंक चुका है ट्रांसफार्मर

बारा (गाजीपुर) : भदौरा बाजार पेयजल टंकी के पास लगा चार सौ केवीए का विद्युत ट्रांसफार्मर पिछले चार माह में आठ बार जल चुका है। हाल ही में बीते पांच दिन पहले यह फुंक गया जिसे अब तक बदला नहीं जा सका है। इसकी शिकायत के बाद भी विद्युत विभाग का कोई अधिकारी सुधि नहीं ले रहा है। बाजार सहित सैकड़ों घरों में पिछले पांच दिनों से रात में अंधेरा छाया रहता है जिसके चलते बिजली उपकरण शोपीस बने हुए हैं। विद्युत विभाग की ओर से ट्रांसफार्मर मरम्मत में जमकर लापरवाही हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Dec 2018 11:06 PM (IST) Updated:Wed, 05 Dec 2018 11:06 PM (IST)
चार माह में आठ बार फुंक चुका है ट्रांसफार्मर
चार माह में आठ बार फुंक चुका है ट्रांसफार्मर

जागरण संवाददाता, बारा (गाजीपुर) : भदौरा बाजार पेयजल टंकी के पास लगा चार सौ केवीए का विद्युत ट्रांसफार्मर पिछले चार माह में आठ बार जल चुका है। हाल ही में बीते पांच दिन पहले यह फुंक गया जिसे अब तक बदला नहीं जा सका है। इसकी शिकायत के बाद भी विद्युत विभाग का कोई अधिकारी सुधि नहीं ले रहा है। बाजार सहित सैकड़ों घरों में पिछले पांच दिनों से रात में अंधेरा छाया रहता है जिसके चलते बिजली उपकरण शोपीस बने हुए हैं।

विद्युत विभाग की ओर से ट्रांसफार्मर मरम्मत में जमकर लापरवाही हो रही है। घटिया गुणवत्ता होने के कारण ट्रासफार्मर लगने के कुछ ही दिनों बाद जल जा रहे हैं। हालत यह है कि ट्रांसफार्मर जब भी जलता है बाजारवासी चंदा इकट्ठा कर अपने वाहन से उसे वर्कशाप ले जाते हैं लेकिन मरम्मत के बाद कुछ ही दिनों में दोबारा जल जा रहा है। इसकी शिकायत कई बार की गई लेकिन विभागीय अधिकारी उदासीन बने हुए हैं। बाजारवासियों ने सात बार चंदा लगाकर ट्रांसफार्मर बदलवाया। हर बार कुछ ही दिनों में ट्रांसफार्मर जल गया। इस बार पांच दिनों से जले पड़े ट्रांसफार्मर को अब तक नहीं बदलवाया जा सका, जिससे भदौरा बाजार सहित सैकड़ों घरों में अंधेरा छाया हुआ है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता, महामंत्री दिनेश अकेला, कृष्ण कुमार अग्रहरी, वीरेंद्र गुप्ता, हिमांशु गुप्ता, शिवजी गुप्ता, कृष्णा गुप्ता आदि लोग बिजली विभाग को जमकर कोस रहे हैं। इनका कहना है कि बाजार में आठवीं बार ट्रांसफार्मर फुंका पड़ा है। विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है, जबकि बिजली का बिल हर माह आ जाता है। एसडीओ आलोक प्रताप ने बताया कि ट्रांसफार्मर के आसपास तार जर्जर होने के कारण बार-बार शार्ट सर्किट से ट्रांसफार्मर जल जा रहा है। इसे बदलवाने के लिए स्टीमेट बनाकर भेजा गया है। बजट स्वीकृत होते ही तार को बदल दिया जाएगा जिससे ट्रांसफार्मर जलने की समस्या से निजात मिल जाएगी।

chat bot
आपका साथी