ट्रेन की चपेट में आने से पशुपालक की मौत

???? ??????? (???????) ????????? ??????? ??????? ?? ???? ???? ?? ????? ????? ????? ??? ?? ??? ?????? ???? ???? ????? (70) ?? ????? ?? ???? ??? ?? ??? ????? ?? ?????? ????? ?? ?? ?? ??????????? ?? ??? ??? ????? ????? ?? ??????? ???? ?? ??????? ??? ?????? ?? ????

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 07:49 PM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 06:03 AM (IST)
ट्रेन की चपेट में आने से पशुपालक की मौत
ट्रेन की चपेट में आने से पशुपालक की मौत

जासं, जखनियां (गाजीपुर) : भुड़कुड़ा कोतवाली क्षेत्र के कौला गांव के सामने रेलवे ट्रैक पार कर रहे रामबचन उर्फ नामी राजभर (70) की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

कौला गांव निवासी रामबचन उर्फ नामी राजभर सिवान में दुधारू पशुओं को चरा रहे थे। उन्हें कान से कम सुनाई देता था। वह रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे कि वाराणसी से मऊ जाने वाली पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आए गए। हादसे में उनका शरीर दो भागों में बंट गया, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। यह देख खेतों में काम कर रहे ग्रामीण घटना स्थल के तरफ दौड़ पड़े। जानकारी होते ही परिजन भी रोते-बिलखते पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए लिए भेज दिया।

chat bot
आपका साथी