पागल कुत्ता के काटने से तीन और मवेशी मरे

जासं खानपुर (गाजीपुर) क्षेत्र के गजाधरपुर में गायों के मरने का सिलसिला जारी है। 10 दिन पूर्व पागल कुत्ता ने गांव के करीब ढेड़ दर्जन पालतू जानवरों को काट लिया था। सोमवार को मुन्ना सिंह रोहित यादव व राजेश की एक-एक गाय ने दम तोड़ दिया। अभी आधा दर्जन गायों की हालत खराब है। इसके पहले भी तीन गायें मर चुकी हैं। गोपाल चंदमोहन सिंह ने पशु चिकित्सालय पर सूचना दी। चिकित्सक ने सैदपुर सहित खानपुर सिधौना अनौनी में एंटीरैबीज इंजेक्शन का अभाव बताया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 10:11 PM (IST) Updated:Tue, 15 Oct 2019 10:11 PM (IST)
पागल कुत्ता के काटने से तीन और मवेशी मरे
पागल कुत्ता के काटने से तीन और मवेशी मरे

जासं, खानपुर (गाजीपुर) : क्षेत्र के गजाधरपुर में गायों के मरने का सिलसिला जारी है। 10 दिन पूर्व पागल कुत्ते ने गांव के करीब डेढ़ दर्जन पालतू जानवरों को काट लिया था। सोमवार को मुन्ना सिंह, रोहित यादव व राजेश की एक-एक गाय ने दम तोड़ दिया। अभी आधा दर्जन गायों की हालत खराब है। इसके पहले भी तीन गायें मर चुकी हैं। गोपाल, चंदमोहन सिंह ने पशु चिकित्सालय पर सूचना दी। चिकित्सक ने सैदपुर सहित खानपुर, सिधौना, अनौनी में एंटीरैबीज इंजेक्शन का अभाव बताया।

chat bot
आपका साथी