बेटी के इलाज को नहीं थे रुपये, पिता ने दी जान

जासं देवकली( गाजीपुर) बीमार बेटी के उपचार के लिए रुपयों का इंतजाम नहीं होने से एक लाचार पिता रविवार की रात सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के तरांव (बुढ़ीपुर) गांव के पास ट्रेन से कटकर जान दे दी। अगले दिन जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 09:36 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 09:36 PM (IST)
बेटी के इलाज को नहीं थे रुपये, पिता ने दी जान
बेटी के इलाज को नहीं थे रुपये, पिता ने दी जान

जासं, देवकली( गाजीपुर) : बीमार बेटी के उपचार के लिए रुपयों का इंतजाम नहीं होने पर लाचार पिता रविवार की रात सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के तरांव (बुढ़ीपुर) गांव के पास ट्रेन से कटकर जान दे दी। अगले दिन जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

नंदगंज थाना क्षेत्र के देवकली गांव निवासी सुभाष चंद्र राम (50) की पुत्री रेखा किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है। उसका उपचार वाराणसी स्थित एक अस्पताल में चल रहा है। शुरू में जो रुपये थे, वह सुभाष उपचार में लगा दिए। इसके बाद लगातार बढ़ती दवा व अस्पताल के खर्चे को लेकर वह परेशान हो गए। लगे। ग्रामीणों का कहना है कि तनाव के चलते वह घर के लिए निकले और तरांव के पास ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर लिए। सुबह ग्रामीण रेलवे ट्रैक की ओर गए तो सुभाष को मृत पड़ा देखकर पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों ने बताया कि सुभाष के घर की माली हालत ठीक नहीं है। किसी तरह मेहनत मजदूरी कर वह परिवार का भरण-पोषण करते थे। वह अपने पीछे पुत्र दीपक व पुत्री सुलेखा व तिरंगा को छोड़ गए हैं। उनकी मौत से पत्नी ऊषा का रो-रोकर बुरा हाल है।

chat bot
आपका साथी