होनहारों ने किया जिले का नाम रौशन

गाजीपुर जिले के होनहार ने आईईएस (इंडियन इंजीनियरिग सर्विस) परीक्षाओं में सफलता अर्जित कर जिले का नाम रौशन किया है। उनकी इस कायमाबी पर परिजनों में हर्ष का माहौल है। वहीं डोरा गांव की शिल्पा कुमारी का डीवाईएसपी बनने पर जोरदार स्वागत किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Oct 2019 06:03 PM (IST) Updated:Tue, 29 Oct 2019 06:03 PM (IST)
होनहारों ने किया जिले का नाम रौशन
होनहारों ने किया जिले का नाम रौशन

जासं, गाजीपुर : जिले के होनहार ने आईईएस (इंडियन इंजीनियरिग सर्विस) परीक्षाओं में सफलता अर्जित कर जिले का नाम रौशन किया है। उनकी इस कामयाबी पर परिजनों में हर्ष का माहौल है। वहीं डोरा गांव की शिल्पा कुमारी का डीवाईएसपी बनने पर जोरदार स्वागत किया गया। बहरियाबाद : क्षेत्र के भाला बुजुर्ग निवासी मयंक कुमार यादव ने यूपीएससी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित आईईएस (इंडियन इंजीनियरिग सर्विस) 2019 की परीक्षा में 134 वां रैंक हासिल कर जिले का नाम रौशन किया। मयंक ने प्राथमिक शिक्षा रायपुर स्थित परिषदीय विद्यालय से प्राप्त की। उसके बाद 10वीं व बारहवीं केंद्रीय विद्यालय भोपाल से किया। उन्होंने आईआईटी रुढ़की से 2018 में सिविल से बीई किया। उनके पिता प्रमोद कुमार यादव भोपाल के प्राइवेट कम्पनी में सीनियर मैनेजर हैं। मां सविता यादव गृहिणी हैं। बहन आकांक्षा यादव स्टेट बैंक आफ इंडिया में क्लर्क पद पर कार्यरत हैं। उधर, स्थानीय कस्बा स्थित थाना चोराहा पर सोमवार को सादात ब्लाक के डोरा गांव की बिटिया शिल्पा कुमारी के डीवाईएसपी बनने पर जोरदार स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। लोगों ने शिल्पा कुमारी को फूल मालाओं से लादकर मुंह मीठा कराकर मुबारकबाद दी।

chat bot
आपका साथी