आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के सिखाए गुर

जमानियां (गाजीपुर) कस्बा स्थित दबिस्ता पूर्वांचल स्कूल में हिदुस्तान स्काउट गाइड के तत्वाधान में चल रहे प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन विद्यालय के छात्र-छात्राओं को आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के गुर सिखाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Jan 2020 09:08 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jan 2020 06:01 AM (IST)
आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के सिखाए गुर
आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के सिखाए गुर

जासं, जमानियां (गाजीपुर) :  कस्बा स्थित दबिस्ता पूर्वाचल स्कूल में हिदुस्तान स्काउट गाइड के तत्वाधान में चल रहे प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन विद्यालय के छात्र-छात्राओं को आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के गुर सिखाए गए।  स्काउट मास्टर अफजाल मंसूरी, दिनेश भारद्वाज एवं गाइड कैप्टन प्रियंका सिंह नें बच्चों को प्राथमिक उपचार एवं घायलों को बिना स्ट्रेचर के उपचार के लिए ले जाना, आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने, आपदा प्रबंधन, रस्सी गांठ बांधने, राष्ट्र सेवा एवं आपातकालीन परिस्थितियों में टेंट बनाकर  रहने के तौर तरीके सिखाये। विद्यालय के प्रबंधक एम कमालुद्दीन अंसारी ने कहा कि स्काउट प्रशिक्षण से बच्चे किसी भी विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार रहेंगे तथा इस प्रशिक्षण से बच्चों में राष्ट्र प्रेम की भावना एवं आपसी समरसता बढ़ेगी। तत्पश्चात जिला संगठन आयुक्त अरविद यादव ने शिविर के माध्यम प्रमुख रूप से स्वच्छता अभियान, जल संरक्षण, पर्यावरण जागरुकता, ट्रैफिक नियम एवं सर्व शिक्षा अभियान आदि विषयों को प्रमुखता से बताया, जो कि आगे चलकर बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु महत्वपूर्ण होगा और बच्चे आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार रहेंगे। शिविर के दौरान विद्यालय के संस्थापक  हाजी एमएन अंसारी, प्रधानाचार्य मनोज गुप्ता, सैफ नूर इश्तखार अंसारी, मीडिया प्रभारी जफर इकबाल अंसारी, विजय शंकर पांडेय, फरीदा, अतियां, संगीता, अनु, राबिया, सुरैया, शुमैला आदि अध्यापकगण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी