डीजल इंजन के साथ दो चोर धराए

सुहवल पुलिस ने रविवार की सुबह इजरी-ढढनी मार्ग पर घेराबंदी कर चोरी के डीजल इंजन व आटो संग दो चोरों को दबोच लिया। पूछताछ के बाद दोपहर में सीओ जमानियां डा. तेजवीर ¨सह मीडिया के समक्ष पेश किए, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। सीओ ने बताया कि सुबह के पहर थानाध्यक्ष राजू कुमार क्षेत्र में भ्रमणशील थे। उसी दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि एक आटो पर लादकर चोरी का डीजल इंजर चोर बेचने ले जा रहे हैं। सूचना की पुष्टि के बाद वे मौके पर पहुंचे और दोनों को पकड़कर थाने लाए। पूछताछ में वे अपनी पहचान जमानियां कोतवाली क्षेत्र के मेदनीचक निवासी घनश्याम कुशवाहा व कैमूर बिहार के पजराव गांव निवासी दीपक ¨सह के रुप में दिए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jan 2019 06:25 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jan 2019 06:25 PM (IST)
डीजल इंजन के साथ दो चोर धराए
डीजल इंजन के साथ दो चोर धराए

जासं, रेवतीपुर (गाजीपुर) :  सुहवल पुलिस ने रविवार की सुबह इजरी-ढढनी मार्ग पर घेराबंदी कर चोरी के डीजल इंजन व आटो संग दो चोरों को दबोच लिया। पूछताछ के बाद दोपहर में सीओ जमानियां डा. तेजवीर ¨सह मीडिया के समक्ष पेश किए, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। सीओ ने बताया कि सुबह के पहर थानाध्यक्ष राजू कुमार क्षेत्र में भ्रमणशील थे। उसी दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि एक आटो पर लादकर चोरी का डीजल इंजर चोर बेचने ले जा रहे हैं। सूचना की पुष्टि के बाद वे मौके पर पहुंचे और दोनों को पकड़कर थाने लाए। पूछताछ में वे अपनी पहचान जमानियां कोतवाली क्षेत्र के मेदनीचक निवासी घनश्याम कुशवाहा व कैमूर बिहार के पजराव गांव निवासी दीपक ¨सह के रूप में दिए।

chat bot
आपका साथी