बढ़ाई जाएगी ताड़ीघाट रेल लाइन की लंबाई

ताड़ीघाट रेल लाइन की लंबाई बढ़ाने को लेकर दानापुर मंडल के वरी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Feb 2022 06:05 PM (IST) Updated:Sun, 13 Feb 2022 07:24 PM (IST)
बढ़ाई जाएगी ताड़ीघाट रेल लाइन की लंबाई
बढ़ाई जाएगी ताड़ीघाट रेल लाइन की लंबाई

दिलदारनगर (गाजीपुर) : ताड़ीघाट रेल लाइन की लंबाई बढ़ाने को लेकर दानापुर मंडल के वरीय मंडल दूरसंचार प्रबंधक राजेश कुमार कुशवाहा व सहायक अभियंता रजनीश कुमार ने रविवार को स्थलीय निरीक्षण किया। करोड़ों की लागत से जगजीवन राम रेलवे पार्क में बन रहा कंप्यूटरीकृत अत्याधुनिक पैनल रूम को ताड़ीघाट ब्रांच लाइन के प्लेटफार्म चार पर लगे पुराने अप-डाउन के सिग्नल प्वाइंट को आगे बढ़ाने की जानकारी ली। साथ ही पुरानी लूप लाइन को तोड़कर नया लूप लाइन बनाकर ब्रांच लाइन के सिग्नल प्वाइंट को मार्च तक बनाने के लिए स्थलीय निरीक्षण किया। बताया कि मार्च तक इस कार्य को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। रेल पथ निरीक्षक अखिलेश्वर प्रसाद, यातायात निरीक्षक संजय कुमार, स्टेशन अधीक्षक नफीस अहमद खां आदि थे।

----

chat bot
आपका साथी