वाराणसी से बक्सर के बीच फोरलेन निर्माण के लिए सर्वे शुरू

अगर सब कुछ ठीकठाक रहा तो वाराणसी से बक्सर का सफ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Jul 2021 07:20 PM (IST) Updated:Tue, 06 Jul 2021 07:20 PM (IST)
वाराणसी से बक्सर के बीच फोरलेन निर्माण के लिए सर्वे शुरू
वाराणसी से बक्सर के बीच फोरलेन निर्माण के लिए सर्वे शुरू

जागरण संवाददाता, जमानियां (गाजीपुर) : अगर सब कुछ ठीकठाक रहा तो वाराणसी से बक्सर का सफर जल्द ही सुहाना होगा। भारतमाला परियोजना के तहत वाराणसी से बक्सर तक 108 किलोमीटर के फोरलेन निर्माण के लिए भोपाल की हाईवे इंजीनियरिग कंसल्टेंसी कंपनी की चार टीमें सर्वे कर रही हैं। सकलडीहा, अमड़ा, जमानियां, दिलदारनगर, भदौरा, गहमर, चौसा होते हुए बक्सर तक एक्सल लोड मशीन से ट्रैफिक सर्वे शुरू हो गया है। यह कार्य पूरा होते ही सर्वे कंपनी की ओर से डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार कर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को भेजा जाएगा।

ट्रैफिक सर्वे का कार्य देख रहे फील्ड मैनेजर लवकेश झौरे ने बताया कि वाराणसी से बक्सर तक फोरलेन सड़क निर्माण के लिए सकलडीहा, जमानियां, चौसा व बक्सर में ट्रैफिक काउंट सर्वे हो रहा है। जमानियां में एनएच-24 पर दो जुलाई से ट्रैफिक काउंट सर्वे शुरू है, जो नौ जुलाई तक चलेगा। सर्वे कार्य में एनएच पर मोटरसाइकिल, हल्के वाहन व भारी वाहनों को रोककर चालकों से आने जाने के बारे में जानकारी ली जा रही है। इसके बाद एक्सल मशीन से गाड़ी का भार क्षमता लिया जा रहा है। डीपीआर तैयार करके राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को भेजा जाएगा। उक्त ट्रैफिक सर्वे टीम में अब्दुल बारी, लखन बामनिया, साकिर हसन, सुशील खरे, राहुल वर्मा आदि थे।

chat bot
आपका साथी