आठ नामजद सहित 50 अज्ञात सपाइयों पर मुकदमा

जागरण संवाददाता गाजीपुर जिलाधिकारी को पत्रक सौंपने को लेकर सोमवार को सपा कार्यकर्ताओं

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Sep 2020 05:49 PM (IST) Updated:Tue, 15 Sep 2020 05:49 PM (IST)
आठ नामजद सहित 50 अज्ञात सपाइयों पर मुकदमा
आठ नामजद सहित 50 अज्ञात सपाइयों पर मुकदमा

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : जिलाधिकारी को पत्रक सौंपने को लेकर सोमवार को सपा कार्यकर्ताओं व पुलिस के बीच हुए भिड़ंत व कोरोना प्रोटोकाल के उल्लंघन में प्रशासन ने अब कार्रवाई शुरू कर दिया है। इस मामले में मंगलवार को आठ नामजद सहित 50 सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस नामजद लोगों की गिरफ्तारी करने की तैयारी कर रही है। इसको लेकर सपा कार्यकर्ताओं में हलचल है।

विदित हो कि सोमवार को दिन में करीब साढ़े 11 बजे सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर पार्टी के यूथ फ्रंटल समाजवादी युवजन सभा, समाजवादी लोहिया वाहिनी, समाजवादी छात्र सभा, समाजवादी यूथ ब्रिगेड के पदाधिकारी संयुक्त रूप से किसानों, नवजवानों, बेरोजगारों की समस्या को लेकर ज्ञापन देने के लिए सपा कार्यालय पर एकत्र थे। उधर, ज्ञापन देने सिर्फ पांच लोग जाए, इसलिए इन्हें रोकने के लिए सपा कार्यालय के आसपास का क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील था। जैसे ही सपाई निकलना चाहे, पुलिस ने उन्हें रोक लिया था। इसको लेकर पुलिस और नेताओं-कार्यकर्ताओं में झड़प शुरू हो गई थी। सपाई ज्ञापन देने की जिद्द पर अड़े थे, जबकि पुलिस ने उन्हें रोकने की जिद्द पर। काफी देर तक तीखी झड़प का दौर चला था। इस बीच सपाई सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जोश से लबरेज होकर पुलिस अधिकारियों और कर्मियों से हाथी-पाई करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय की तरफ से बढ़ने लगे। पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए लाठियां बरसाईं तो इससे गुस्साएं नेता-कार्यकर्ता सड़क पर बैठ गए थे और नारेबाजी करने लगे थे। पुलिस और सपाइयों के बीच गुत्थम-गुत्थी की वजह से काफी देर तक कचहरी पर अफरा-तफरी थी।

---

-इस मामले में आठ नामजद और 50

अज्ञात के खिलाफ के एफआइआर दर्ज किया गया है, जो भी शासन की गाइडलाइन का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

-दिलीप सिंह, कोतवाल।

chat bot
आपका साथी