तरांव-नंदगंज के बीच दूसरी लाइन पर हुआ स्पीड ट्रायल

जागरण संवाददाता सैदपुर (गाजीपुर) वाराणसी सिटी-छपरा रेलखंड पर चल रहे दोहरीकरण क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Nov 2020 10:43 PM (IST) Updated:Thu, 12 Nov 2020 10:43 PM (IST)
तरांव-नंदगंज के बीच दूसरी लाइन पर हुआ स्पीड ट्रायल
तरांव-नंदगंज के बीच दूसरी लाइन पर हुआ स्पीड ट्रायल

जागरण संवाददाता, सैदपुर (गाजीपुर) : वाराणसी सिटी-छपरा रेलखंड पर चल रहे दोहरीकरण कार्य के तहत तरांव से नंदगंज के नौ किमी तक बीच नवनिर्मित दूसरी लाइन एवं विद्युतीकरण कार्य का संरक्षा परीक्षण गुरुवार को रेल संरक्षा आयुक्त मो. लतीफ खां ने किया। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वे विशेष निरीक्षण यान से नंदगंज स्टेशन से विद्युत लोको चलित सीआरएस स्पेशल यान द्वारा सफल ट्रायल भी किया गया। उन्होंने स्पेशल यान चलवाकर स्पीड ट्रायल किया। नंदगंज स्टेशन पर पहुंचकर संरक्षा आयुक्त ने दोहरीलाइन पर यातायात प्रबंधन का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने 2500 वोल्ट, 50 हर्टज एसी कर्षण लाइन, विद्युतीकरण कार्य, पैदल उपरिगामी पुल, यात्री सुविधाओं, प्लेटफार्म की लंबाई, स्टेशन मास्टर कक्ष, वीडीयू स्पेशल पैनल, फायर एलार्म, स्टेशन वर्किंग रूल, प्वाइंट, क्रासिग, सिग्नल एवं साइटिग बोर्ड आदि की संरक्षा को परखा। इसके बाद पुश ट्राली से वे नंदगंज-तरांव रेलखंड पर 25000 बोल्ट 50 हर्टज एसी कर्षण लाइन फिटिग्स, साइटिग बोर्ड, ओवरहेड लाइन, पावर फीडर, समपार फाटकों, कर्वेचर पुल व पुलिया के मानकों का निरीक्षण करते हुए तरांव स्टेशन पहुंचे। निरीक्षण के बाद उन्होंने विद्युत लोको चालित सीआरएस स्पेशल यान का सफल स्पीड ट्रायल किया। स्पेशल यान 1.58 बजे तरांव स्टेशन से चलकर नंदगंज स्टेशन पहुंचा। बता दें कि औड़िहार-तरांव के बीच नवनिर्मित दूसरी लाइन एवं विद्युतीकरण का संरक्षा निरीक्षण बीते 12 अक्टूबर को संरक्षा आयुक्त द्वारा किया जा चुका है। इस खंड पर गाड़यों का परिचालन शुरू हो गया है। संरक्षा आयुक्त के साथ पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माण आरके यादव, प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर एके शुक्ला, मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार, उप मुख्य संरक्षा अधिकारी सिगनल बलबीर यादव, मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर प्रोजेक्ट व प्लानिग एके वर्मा, मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर निर्माण नीलाम महेश, उप मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर निर्माण एके पांडेय आदि थे।

chat bot
आपका साथी