भीख मांगकर सपा ने बढ़े चालान राशि का किया विरोध

जासं, गाजीपुर : संशोधित मोटर वाहन अधिनियम के तहत ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर वाहन चालकों से वसूले ज

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Sep 2019 05:42 PM (IST) Updated:Mon, 16 Sep 2019 05:42 PM (IST)
भीख मांगकर सपा ने बढ़े चालान राशि का किया विरोध
भीख मांगकर सपा ने बढ़े चालान राशि का किया विरोध

जासं, गाजीपुर : संशोधित मोटर वाहन अधिनियम के तहत ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर वाहन चालकों से वसूले जा रहे भारी-भरकम जुर्माने का सोमवार को सपा कार्यकर्ताओं ने अनोखे तरीके से विरोध जताया। नगर में घूमकर दुकानों पर चालान राशि भरने के लिए भीख मांगकर बढ़े जुर्माने का विरोध जताया। कार्यकर्ता विरोध में नारे लगाते हुए चल रहे थे। इस दौरान इकट्ठा किए गए पैसे को सदर एसडीएम के माध्यम से केंद्रीय परिवहन मंत्री व प्रदेश सरकार को विरोध स्वरूप भेजा।

जिला मुख्यालय स्थिति पार्टी कार्यालय समता भवन से पार्टी कार्यकर्ता नगर में हाथों में तख्तियां लिए व सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए चल रहे थे। रास्ते में पड़ने वाले प्रत्येक दुकानों से चालान राशि भरने के लिए भीख मांगा। आरोप लगाया कि सरकार का यह फरमान तानाशाही है। व्यक्ति के आय से ज्यादा जुर्माना वसूल किया जा रहा है। वक्ताओं ने आरोप मढ़ा कि जुर्माना के नाम पर सरकार जबरदस्ती वसूली करा रही है। सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में केंद्र सरकार से इस पर पुन: विचार कर इसे वापस करने की मांग की। रामधारी यादव, डा. समीर सिंह, कन्हैयालाल विश्वकर्मा, गोपाल यादव, विपीन, धर्मेंद्र, राकेश, द्वारिका यादव, राहुल पांडेय, गौतम कुशवाहा आदि रहे।

chat bot
आपका साथी