एसपी ने नवनिर्मित बैरक का उद्घाटन

दिलदारनगर (गाजीपुर) स्थानीय थाना परिसर में आरक्षियों के रहने के लिए बने नव निर्मित बैरक भवन का पुलिस अधीक्षक डॉ अरविद चतुर्वेदी ने शनिवार की रात फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर चौकीदारों को कंबल वितरित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Dec 2019 06:49 PM (IST) Updated:Sun, 01 Dec 2019 06:49 PM (IST)
एसपी ने नवनिर्मित
बैरक का उद्घाटन
एसपी ने नवनिर्मित बैरक का उद्घाटन

जासं, दिलदारनगर (गाजीपुर) : स्थानीय थाना परिसर में आरक्षियों के रहने के लिए बने नव निर्मित बैरक भवन का पुलिस अधीक्षक डा. अरविद चतुर्वेदी ने शनिवार की रात फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर चौकीदारों को कंबल भी वितरित किया गया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि थाना में बैरक का निर्माण होने से आरक्षियों को रहने के लिए आ रही समस्या दूर हो गई। आगे कहा कि पुलिस के प्रति लोगों का नजरिया बदला है। टेक्नोलाजी के जरिये पुलिस हाईटेक हो गयी है। उन्होंने आम जनता के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस आम लोगों के अत्यंत निकट है। किसी को किसी भी प्रकार की समस्या हो तो पुलिस जनसेवा के लिए तत्पर है। अपील किया कि पुलिस के कार्यों में आप सहयोगी बने। उन्होंने 112, यूपी काक, सवेरा योजना के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर एसपी सिटी, क्षेत्राधिकारी सुरेश शर्मा, थाना प्रभारी जयश्याम शुक्ला, उपनिरीक्षक इन्द्रकांत मिश्रा, योगेंद्र सिंह, चेयरमैन अविनाश जायसवाल, एहसान अहमद, अमित जायसवाल आदि थे।

chat bot
आपका साथी