फर्जी शपथ पत्र पर नौकरी कर रहे वीडीओ बर्खास्त

गाजीपुर जिला विकास अधिकारी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी शपथ पत्र लगाकर नौकरी कर रह रहे ग्राम विकास अधिकारी को सेवा से बर्खास्त कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Jun 2019 05:48 PM (IST) Updated:Thu, 06 Jun 2019 05:48 PM (IST)
फर्जी शपथ पत्र पर नौकरी कर रहे वीडीओ बर्खास्त
फर्जी शपथ पत्र पर नौकरी कर रहे वीडीओ बर्खास्त

अविनाश सिंह

------------

जासं, गाजीपुर : जिला विकास अधिकारी मिश्रीलाल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी शपथ पत्र लगाकर नौकरी कर रह रहे ग्राम विकास अधिकारी को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। उसने तथ्यों को छिपाकर नौकरी प्राप्त की थी। डीडीओ के इस कार्रवाई से संबंधित लोगों में खलबली मची हुई है।

मनिहारी ब्लाक में नवनियुक्त ग्राम विकास अधिकारी संतोष कुमार ने 10 अक्टूबर 2018 को घोषणा पत्र प्रस्तुत किया था। इन्होंने घोषणा किया गया था कि मेरे प्रति वर्तमान में कोई आपराधिक मामला लंबित नहीं है, जबकि पुलिस सत्यापन में एसपी द्वारा दुल्लहपुर थाने से आई आख्या में बताया गया कि इनके खिलाफ कुल आठ धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। थाना प्रभारी द्वारा बताया गया है कि ये मामले न्यायालय में विचाराधीन हैं। इस पर मनिहारी बीडीओ ने 11 दिसंबर 2018 को कारण बताओ नोटिस जारी कर संतोष कुमार से साक्ष्य सहित स्पष्टीकरण मांगा। 15 दिसंबर को स्पष्टीकरण में शपथ पत्र प्रस्तुत किया। इसका 10 अक्टूबर को प्रस्तुत शपथ पत्र से मिलान किया गया। एक ही पंजीकरण संख्या होने पर संबंधित वकील से आख्या मांगी गई। इसमें बताया गया कि 10 अक्टूबर को प्रस्तुत किए गए शपथ पत्र सही है, जबकि दूसरे पर हस्ताक्षर और मुहर उनकी नहीं है। दूसरा शपथ पत्र फर्जी मिला। सभी जांच और तथ्यों के आधार पर दूसरे शपथ पत्र को फर्जी व अमान्य मानते हुए तत्काल प्रभाव से उनकी सेवा समाप्त कर दी गई।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी