143 में 29 मामलों का निस्तारण

जिले के सभी 25 थानों में शनिवार को समाधान दिवस आयोजित हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 06:39 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 06:39 PM (IST)
143 में 29 मामलों का निस्तारण
143 में 29 मामलों का निस्तारण

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : जिले के सभी 25 थानों में शनिवार को समाधान दिवस आयोजित हुआ। इस दौरान कुल 143 आवेदन आए, इसमें मात्र 29 मामले का ही मौके पर निस्तारण हो सका। भुड़कुड़ा कोतवाली व शादियाबाद थाने में पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह स्वंय मौजूद रहे और फरियादियों की फरियाद सुनी। उन्होंने मातहतों को निर्देश दिए कि जो भी मामले लंबित हैं, उनका मौके पर जाकर निष्पक्ष निस्तारण करें।

शादियाबाद : बिना किसी सूचना के अचानक समाधान दिवस पर थाने पहुंचे पुलिस अधीक्षक को देखकर पुलिसकर्मियों में हलचल मच गई। निर्देशित किया कि समाधान दिवस में पहुंचने वाले फरियादियों की समस्या का समाधान यथा संभव जितनी जल्दी कर दिया जाए। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर का निरीक्षण भी किया। थाने के कार्यालय, कंप्यूटर कक्ष व हवालात को देखा। महिला हेल्प डेक्स में पहुंचकर उसका बारीकी से निरीक्षण किया व ड्यूटी पर मौजूद महिला कांस्टेबल प्रीति सिंह से कई प्राथना पत्र देने वाली महिलाओं को फोन कराकर यह जाना कि वह संतुष्ट हैं कि नहीं। साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने फरिआदिओं के साथ अच्छा व्यवहार करने का निर्देश भी दिया।

chat bot
आपका साथी