गरीबों के अधिकार के लिए पद से दिया इस्तीफा : ओमप्रकाश

सुभासपा के तत्वाधान में पार्टी के मरदह ब्लाक के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारीयो की एक सभा मरदह खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय परिसर में सम्पन्न हुयी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Sep 2019 06:21 PM (IST) Updated:Mon, 09 Sep 2019 06:21 PM (IST)
गरीबों के अधिकार के लिए पद से दिया इस्तीफा : ओमप्रकाश
गरीबों के अधिकार के लिए पद से दिया इस्तीफा : ओमप्रकाश

जासं, मरदह : पूर्व कैबिनेट मंत्री व सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि सरकार कुपोषण खत्म करने का अभियान चला रही है और प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को नमक-रोटी खिलाया जा रहा है। इस सच्चाई को उजागर करने वाले पत्रकार पर मुकदमा दर्ज करने का तानाशाहीपूर्ण है। वह सोमवार को मरदह खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय परिसर में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे।

कहा कि गरीबों के अधिकार के लिए कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा दिया। भाजपा भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने का वादा कर सत्ता में आयी थी लेकिन कुछ किया नहीं। आरोप मढ़ा कि अति पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने का छलावा दिया जा रहा है। सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट सरकार लागू नहीं कर रही है। मुरली सिंह, जयलाल राजभर, शमशेर राजभर, मैनेजर राजभर, अमरनाथ पासवान संतोष आदि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामजी राजभर व संचालन डा. जयनाथ राजभर ने किया।

chat bot
आपका साथी