अभिलेखों के रखरखाव में लापरवाही पर जताई नाराजगी

जागरण संवाददाता मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) डाक अधीक्षक वीके पांडेय ने बुधवार को तहसील मुख्याल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Oct 2020 05:49 PM (IST) Updated:Wed, 14 Oct 2020 05:49 PM (IST)
अभिलेखों के रखरखाव में लापरवाही पर जताई नाराजगी
अभिलेखों के रखरखाव में लापरवाही पर जताई नाराजगी

जागरण संवाददाता, मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) : डाक अधीक्षक वीके पांडेय ने बुधवार को तहसील मुख्यालय स्थित उप डाकघर का निरीक्षण किया। अभिलेखों का रखरखाव ठीक न होने पर नाराजगी जताई। दोबारा ऐसा मिलने पर कार्रवाई की हिदायत दी। कर्मचारियों ने उन्हें डाकघर की समस्याओं से अवगत कराया। डाक अधीक्षक ने बताया कि आधार कार्ड बनाने के लिए जल्द ही यहां पर दो कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी।

डाक अधीक्षक परिसर का निरीक्षण के उपरांत अभिलेखों का अवलोकन किया। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें अवगत कराया कि डाकघर में जेनरेटर व सोलर पैनल पूरी तरह से बेकार है। रास्ता पकड़ जा रही महिलाओं के लिए डाकघर के पास स्वच्छता अभियान के तहत मुख्य गेट के पास लोहे की केबिन लगाकर शौचालय बना दिया गया लेकिन आज तक उसमें पानी आदि का कनेक्शन न कराए जाने से बेकार पड़ा है। भवन पुराना है। कई कमरे टूटकर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। अभिकर्ताओं व ग्राहकों को बैठने के लिए कोई जगह नहीं है। जब उनका ध्यान बंद पड़े आधार कार्ड काउंटर की ओर कराया गया तो उन्होंने कहा कि विभाग में नये कर्मियों की नियुक्ति हो गयी है। आधार कार्ड अथारिटी की ओर से कर्मियों को प्रशिक्षित किए जाने के बाद उनकी तैनाती कर दी जाएगी। बताया कि आधार कार्ड काउंटर के लिए दो कर्मियों की तैनाती की जाएगी। कहा कि अन्य समस्याओं का भी जल्द निराकरण कराया जाएगा। इस मौके पर निरीक्षक डाक विकास कुमार गुप्ता, उप डाकपाल सत्यनारायण आदि थे।

chat bot
आपका साथी