राधा-कृष्ण की झांकी से बिखेरी मनोहारी छटा

जासं, गाजीपुर : वेलफेयर क्लब की ओर से माउंट लिट्रा जी स्कूल में मंगलवार को कजरी महोत्सव अ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Sep 2018 10:45 PM (IST) Updated:Tue, 04 Sep 2018 10:45 PM (IST)
राधा-कृष्ण की झांकी से बिखेरी मनोहारी छटा
राधा-कृष्ण की झांकी से बिखेरी मनोहारी छटा

जासं, गाजीपुर : वेलफेयर क्लब की ओर से माउंट लिट्रा जी स्कूल में मंगलवार को कजरी महोत्सव अन्तर्गत राधा कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता हुई। छात्र-छात्राओं ने राधा-कृष्ण की आकर्षक झांकी प्रस्तुत किया। राधा का वेश धारण कर छात्राओं ने मनोहारी छटा बिखेर दी। प्रतियोगिता में जिले से 292 जोड़ों ने प्रतिभाग किया।

अग्रसेन पब्लिक स्कूल की रोजी खान व तृप्ति, चंद्रावली शिक्षा निकेतन की दिप्शिता प्रधान, इशांक, अभिषेक श्रीवास्तव, सेंट जोसेफ स्कूल कासिमाबाद की रोशनी यादव व अमन कुमार, रेनबो प्ले स्कूल की आर्या व अविनाश, माउंट लिट्रा जी स्कूल की अंशिका गुप्ता व अजितेश श्रीवास्तव को प्रथम स्थान मिला। वहीं प्रेसिडियम इंटरनेशनल स्कूल के साईं ¨सह व अनन्या राय, सेंट जेवियर्स हाईस्कूल दिलदारनगर के अनुराग व सिद्रा खातून, ब्लू बर्ड इंटरनेशनल स्कूल हुसेनपुर की तृप्ति दुबे व यजुर्व, गौरीशंकर पब्लिक स्कूल की दीक्षा चौबे व दिव्यांश ¨सह, होलीक्रास कान्वेंट स्कूल की श्वेता यादव व कलश खरवार द्वितीय रहे। इसके अलावा केजीएन पब्लिक स्कूल तुलसीसागर के तयियबा व महक अलिया, अवध इंटरनेशनल स्कूल फिरोजपुर के वीरा पांडेय व आर्शी तथा अंजली राय व अमन यादव, एवर ग्रीन पब्लिक स्कूल मीरनापुर की श्रुति यादव व प्रतीक यादव, बैजनाथ पब्लिक स्कूल रौजा की सान्या व नितिन को तृतीय स्थान मिला। निर्णायक मंडल सदस्य में सुमन ¨सह, शीला ¨सह व श्वेता दूबे रहीं। विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष सूर्य कुमार ¨सह, विशिष्ट अतिथि विजय नारायण तिवारी, माउंट लिटरा जी स्कूल के डायरेक्टर मोहित श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से शील्ड व मेडल देकर सम्मानित किया। इस मौके पर अभिषेक ¨सह, सत्यदेव दुबे, राम कुमार विश्वकर्मा, नौशाद अहमद, अजय दुबे आदि मौजूद थे। अतिथियों का स्वागत क्लब पीआरओ अविनाश आनंद, जनपद गवर्नर पवन पांडेय, अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ शशि यादव ने किया। क्लब अध्यक्ष डा. शरद कुमार वर्मा व कोषाध्यक्ष चन्द्रिका प्रसाद व सचिव धर्मेन्द्र कुमार ने विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश कारकून एवं अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

::::

chat bot
आपका साथी