आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र बनाने की मुहिम शुरू

आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र बनाने की मुहिम शुरू

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Jun 2022 05:39 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jun 2022 05:39 PM (IST)
आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र बनाने की मुहिम शुरू
आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र बनाने की मुहिम शुरू

आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र बनाने की मुहिम शुरू

जागरण संवाददाता, खानपुर (गाजीपुर) : बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के तहत संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों के सुदृढ़ीकरण के लिए सरकार पूरा जोर दे रही है। इसी कड़ी में क्षेत्र के तीन आंगनबाड़ी केंद्रों को आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र बनाने की योजना तैयार की गई है। इस योजना के तहत सहायक सेवायोजन अधिकारी विवेकानंद सिंह तीन आंगनबाड़ी केंद्र को गोद लेकर उसके विकास के साथ ही मानक को पूरा करके इसे खिताब भी दिलाएंगे। जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी जिलास्तरीय अधिकारी तीन तीन आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लेकर वहां पंजीकृत बच्चों को कुपोषण मुक्त करने के साथ केंद्रों को आधुनिक बनाएंगे। आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र योजना का मुख्य उद्देश्य बच्चों को कुपोषण मुक्त करना और आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत तीन से छह वर्ष के बच्चों के लिए अर्ली चाइल्ड केयर एजुकेशन स्तर में सुधार लाना एवं आधारभूत सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण करना है। सिधौना प्रथम, सिधौना द्वितीय और इशोपुर केंद्र को गोंद लेने के बाद मंगलवार को स्थलीय निरीक्षण करने आए विवेकानंद सिंह ने बताया कि गोद लिए गए आंगनबाड़ी केंद्रों को छह माह में विकसित किया जाना है। हर माह विभिन्न बिंदुओं पर निरीक्षण किया जाएगा। इन केंद्रों पर शासन की ओर से आधारभूत सुविधाएं जैसे स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था, बाल मैत्री शौचालय की उपलब्धता, आंगनबाड़ी केन्द्रों पर विद्युतीकरण, पोषण वाटिका, रंगाई-पुताई, भवन की भौतिक स्थिति, ग्रोथ मॉनिटरिंग डिवाइस की उपलब्धता, स्मार्ट फोन की उपलब्धता, बच्चों के बैठने के कुर्सी-मेज, खिलौने व अन्य सामाग्री उपलब्ध कराई जाएंगी। तय अवधि में मानकों की पूर्ति होने पर जिला पोषण समिति से आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र घोषित कर प्रमाण पत्र दिलवाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी