प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए पुष्टाहार वितरित

जासं खानपुर (गाजीपुर) क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में ग्राम प्रधानों ने शुक्रवार को डोर-टू-डोर पुष्टाहार वितरण कराया। खानपुर ग्रामप्रधान रिकी सिंह ने कहा कि शासन का बाल विकास परियोजना के तहत डोर-टू-डोर जाकर पुष्टाहार वितरण का फैसला सराहनीय है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Apr 2020 06:27 PM (IST) Updated:Sat, 25 Apr 2020 06:06 AM (IST)
प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए पुष्टाहार वितरित
प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए पुष्टाहार वितरित

जासं, खानपुर (गाजीपुर) : क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में ग्राम प्रधानों ने शुक्रवार को डोर-टू-डोर पुष्टाहार वितरण कराया। खानपुर ग्रामप्रधान रिकी सिंह ने कहा कि शासन का बाल विकास परियोजना के तहत डोर-टू-डोर जाकर पुष्टाहार वितरण का फैसला सराहनीय है। ऐसे वक्त में पुष्टाहार के सेवन से लोगों की रोग-प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होगी। जो किसी भी बीमारी से लड़ने में अपनी अहम भूमिका निभाएगी। बेलहरी के जिला पंचायत प्रतिनिधि मनीष यादव कहते हैं कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए चल रहे लाकडाउन में शासन ने शारीरिक दूरी का पालन और पुष्टाहार का वितरण करना सुनिश्चित किया है। सभी लोगों को लाकडाउन का पालन करने के साथ ही मास्क लगाने और आरोग्य सेतु एप के बारे में भी जानकारी दी जा रही है।

chat bot
आपका साथी