पृथ्वीराज चौहान की भव्य प्रतिमा व स्मारक बनवाए सरकार

गाजीपुर : अपनी मांगों को लेकर जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) ने सरजू पांडेय पार्क में सोमवार को एक दिवसीय प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन किया। इस मौके पर अति पिछड़ी एवं दलितों को उनका हक एवं अधिकार दिलाने पर चर्चा की गई। चेतापनी दी कि अगर सरकार उनकी मांगों की अनदेखी करती है तो उनका धरना अनश्चितकालीन जारी रहेगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Jan 2019 06:58 PM (IST) Updated:Mon, 28 Jan 2019 10:00 PM (IST)
पृथ्वीराज चौहान की भव्य प्रतिमा व स्मारक बनवाए सरकार
पृथ्वीराज चौहान की भव्य प्रतिमा व स्मारक बनवाए सरकार

जासं, गाजीपुर : अपनी मांगों को लेकर जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) ने सरजू पांडेय पार्क में सोमवार को एक दिवसीय प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन किया। इस मौके पर अति पिछड़ी जाति एवं दलितों को उनका अधिकार दिलाने की आवाज बुलंद की गई। चेतावनी दी कि अगर सरकार उनकी मांगों की अनदेखी करती है तो उनका धरना जारी रहेगा।

रामचरन चौहान ने कहा कि अति पिछड़ों एवं दलितों की अनदेखी किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर शासन की ओर से उनकी मांगों की अनदेखी की गई तो वे बड़े आंदोलन को बाध्य होंगे। राजनाथ ¨सह चौहान ने कहा कि सरकार पृथ्वीराज चौहान की अस्थियों को अफगानिस्तान से लाकर गंगा में प्रवाहित कर, दिल्ली और लखनऊ में भव्य प्रतिमा व स्मारक बनवाए, नहीं तो कुछ ही दिनों बाद उनका अनिश्चित कालीन धरना आंदोलन में परिवर्तित हो जाएगा। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। धरने में रामप्रीत चौहान, मुन्ना चौहान, सुभाष चौहान, हरिशचंद्र चौहान, सनत कुमार आदि थे।

chat bot
आपका साथी