प्रिटिग प्रेस कारोबार ने पकड़ा रफ्तार

जागरण संवाददाता जमानियां (गाजीपुर) पंचायत चुनाव की तिथि भले ही घोषित नहीं हुई हो लेकिन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Oct 2020 06:00 PM (IST) Updated:Wed, 14 Oct 2020 06:00 PM (IST)
प्रिटिग प्रेस कारोबार ने पकड़ा रफ्तार
प्रिटिग प्रेस कारोबार ने पकड़ा रफ्तार

जागरण संवाददाता, जमानियां (गाजीपुर) : पंचायत चुनाव की तिथि भले ही घोषित नहीं हुई हो लेकिन कोरोना काल में ठप पड़े प्रिटिग प्रेस के कारोबार ने रफ्तार पकड़ लिया है। नवरात्र, दशहरा, दीपावली में शुभकामना संदेश देने के लिए संभावित प्रत्याशियों के पोस्टर और बैनर की दीवानगी ने बंद पड़े कारोबार में जान डाल दी है। पंचायत चुनाव को लेकर प्रिटिग कारोबार शुरू होने से न सिर्फ दुकानदारों को राहत मिली है बल्कि रोजगार के अवसर भी लोगों को मिलने लगे हैं। गांव की गलियां हों या फिर सड़क। सभी जगहों पर प्रधान, बीडीसी, जिला पंचायत के संभावित दावेदारों के बैनर पोस्टर लगने लगे हैं। प्रिटिग कारोबार से जुड़े दिलदारनगर के जावेद खां, इरशाद खान ने बताया कि अक्टूबर से कुछ काम मिलने लगे हैं। लोग शुभकामना संदेश छापने का ऑर्डर दे रहे हैं। पंचायत चुनाव की आहट से कारोबार धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगा है। वहीं जमानियां कस्बा में प्रिटिग कारोबार से जुड़े त्रिलोकी नाथ मौर्या ने बताया कि कोरोना के बाद कारोबार पटरी पर लौटा है। दीपावली, दशहरा और पंचायत चुनाव को लेकर फ्लैश बोर्ड, हैंडबिल आदि छापने के आर्डर मिल रहे हैं।

chat bot
आपका साथी